MI vs PBKS IPL 2023: मुंबई और पंजाब की जंग में कल कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें आप

 
MI vs PBKS IPL 2023: मुंबई और पंजाब की जंग में कल कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें आप

MI vs PBKS IPL 2023: शनिवार, 22 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI VS KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आईपीएल (IPL 2023) का ये 31वां मैच में शाम 7:30 से शुरू हो जाएगा. इस मैच में पंजाब की कप्तानी शिखर धवन करेंगे या एक बार फिर से सैम कुर्रन कप्तान के रोल में नजर आएंगे ये तो मैच के समय ही पता चलेगा. बता दें कि कंधे की चोट के चलते शिखर पिछले 2 मैच मिस कर चुके है लेकिन मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. जहां पंजाब इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारने के बाद उतरे वाली है तो वहीं मुंबई सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आ रही है.

डिटेल्स – मैच नंबर 31 (IPL 2023)

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स

दिन – शनिवार, 22 अप्रैल 2023

समय – शाम 7:30 बजे

मैदान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच हमेशा से ही धूम-धड़ाके के लिए जानी जाती है. इस पिच पर जहां एक ओर जमकर रन बरसते हैं तो वहीं गेंद से भी गेंदबाज कमाल करते हुए नजर आते हैं. पिच पर तेज उछाल देखने को मिलता है जो बल्लेबाजों को मदद करता है. यहां की तेज आउटफील्ड भी हाईस्कोरिंग मैच की गवाह बन जाती है. पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 189 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 169 रन है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mipaltan/status/1649287014494216193?s=20

मुंबई और पंजाब का हाल

इस सीजन मुंबई ने 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार हासिल की है और टीम 6 प्वाइंट्स के साथ नंबर 6 पर है. टीम के लिए ईशान किशन, तिलक वर्मा टिम डेविड बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं गेंदबाजी में भी पीयूष चावला तहलका मचा रहा हैं. इसके अलावा विदेशी तेज गेंदबाजों से टीम को उम्मीद होगी.

पंजाब की टीम 6 मैचों के बाद 3 जीत और 3 हार के बाद 6 अंक लेकर नंबर 7 पर है. टीम को शिखर की वापसी की उम्मीद होगी उन्होंने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है उनके बाहर होने के बाद से टीम का टॉप ऑर्डर रन नहीं कर पा रहा है. तो वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

MI VS PNKS की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा(कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
इशान किशन
पीयूष चावला
जोफ्रे आर्चर
अर्शद खान

पंजाब

अथर्व तायदे
मैथ्यू शॉर्ट
हरप्रीत सिंह भाटिया
लियाम लिविंगस्टोन
सैम करन (कप्तान)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शाहरुख खान
हरप्रीत बराड़
नाथन एलिस
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

Tags

Share this story