MI vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में 18.4 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को 14.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने 2 मैच जीत लिए हैं. जबकि बैंगलोर की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं लेकिन उसे अभी तक कोई भी जीत नसीब नहीं हुई हैं. इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम स्मृति मंधाना की टीम पर भारी पड़ी और मैच जीत गई.
MI की पारी – 155/1
मुंबई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आईं. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 45 रन जोड़े. आरसीबी को मैच की पहली सफलता यास्तिका भाटिया के रूप में लगी. भाटिया 19 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 23 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्हें प्रीती बोस ने आउट किया. इसके बाद मुंबई की दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.
इसके बाद मुंबई के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिएनेट साइवर-ब्रंट आईं. जिन्होंने हेली मैथ्यूज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ने मिलकर मुंबई की टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के साथ 77 रन की विस्फोटक पारी खेली है. तो वहीं नेट साइवर-ब्रंट ने 29 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 55 रन की पारी खेली है.

RCB की पारी – 155
इस मैच में आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने पारी की शुरूआत की थी. इन दोनों ने मिलकर आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 39 रन जोड़े. टीम को पहला झटका के रूप में लगा.सोफी डिवाइन के रूप में लगा. उन्हें मुंबई इंडियंस की सायका इसाक ने 16 रन पर आउट कर दिया.
सस्ते में आउट हुए बल्लेबाज
इसके बाद बैंगलोर की टीम ने एक के बाद एक जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवा दिए. 43 रन तक पहुंचते-पहुंचते 4 विकेट गंवा दिए. स्मृति मंधाना 23, दिशा कसट 0 और हेदर नाइट भी 0 पर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद एलिस पैरी ने ऋचा घोष के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. और पैरी 13 रन के स्कोर पर रन आउट हो गईं.
इसके बाद ऋचा घोष 28 और कनिका आहूजा 22 रन बनाकर आउट हो गईं. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 23 रन की पारी खेली. वहां मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज ने 3 और सायका इशाक ने 2 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही बैंगलोर की टीम 155 रन पर ढेर हो गई.

MI vs RCB की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
नताली सीवर-ब्रंट
हीली मैथ्यूज
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
दिशा कसट
एलिस पैरी
ऋचा घोष
हेदर नाइट
कनिका आहूजा
श्रेयंका पाटिल
मेगन शूट
प्रीति बोस
रेणुका सिंह
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े