MI vs RCB Match Prediction: बैंगलोर या मुंबई किसके हाथ लगेगी जीत, देखें ये हैरतअंगेज आंकड़े

 
MI vs RCB Match Prediction: बैंगलोर या मुंबई किसके हाथ लगेगी जीत, देखें ये हैरतअंगेज आंकड़े

MI vs RCB Match Prediction: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार, 9 मई को आईपीएल (IPL 2023) का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच जोरदार टक्कर शाम 7:30 बजे से होने वाली है. इस सीजन हुए पहले मैच में मुंबई को आरसीबी मात दे चुकी है. अब मुंबई की टीम अपनी हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस दौरान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और बैंगलोर की फॉफ डू प्लेसिस कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. इस समय आरसीबी की टीम 10 मैच के बाद 5 जीत और 5 हार के बाद 10 अंक लेकर नंबर 5 पर है तो मुंबई की टीम भी 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के बाद 10 अंक के साथ नंबर 6 पर मौजूद है. अब इस मैच को जो भी जीतेगा वो आगे पहुंच जाएगा. तो आइए इससे पहले

ओपनिंग में भारी बैंगलोर

बैंगलोर को विराट कोहली और फाफ डूप्लेसी लगातार धमाकेदार शुरूआत दिलाते हुए नजर आ रहे हैं. जबिक मुंबई के लिए रोहित शर्मा लगातार ओपनिंग में फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बैंगलोर के लिए विराट 11 मैच में 419 और फाफ 10 मैचों 511 रन बना चुके हैं. मुंबई के लिए ईशान किशन बतौर ओपनर 10 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 293 और रोहित शर्मा इतने ही मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 184 रन बना चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर में आगे मुंबई

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मुंबई की पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 10 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 293, कैमरून ग्रीन 10 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 272 और तिलक वर्मा 9 मैचों में 274 रन बना चुके हैं. वहीं बैंगलोर की टीम इस क्षेत्र में कमजोर नजर आ रही है. बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 10 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 272 रन बनाए हैं. यहां दोनों पर मुंबई की टीम बैंगलोर पर भारी है.

गेंदबाजी में बराबर की टक्कर

बैंगलोर के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सिराज 10 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं तो वहीं टीम के लिए हर्षल पटेल भी 10 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं. मुंबई की गेंदबाजी में पीयूष चावला ने जान दे रखी है. उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट अपने नाम की है. उनके अलावा और कोई बड़ा गेंदबाज नजर नहीं आता. ऐसे में गेंदबाजी में जोरदार टक्कर होने वाली है.

पहली टक्कर में बैंगलोर हावी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच 2 अप्रैल को आईपीएल के 5वें मैच में जोरदार जंग हुई थी. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते 171 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर 22 गेंद शेष रहते 172 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1655492341241905155?s=20

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 51% रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 49% मुंबई इंडियंस के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story