{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MI vs RCB: मुंबई के गेंदबाजों ने बैंगलोर को 125 रन पर रोका, अमेलिया केर ने चटकाए 3 विकेट

 

MI vs RCB: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 19वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (MI vs RCB) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं. अब मुंबई की टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 126 रन बनाने होंगे.

RCB की पारी - 125/5

इस मैच में आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना पारी की शुरूआत करने के लिए आए. टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया. जब सोफी डिवाइन 0 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद आरसीबी ने एक के बाद एक विकेट गंवाए.

आरसीबी के लिए एलिस पैरी 29, हेदर नाइट 12, कनिका आहूजा 12, ऋचा घोष 29, श्रेयंका पाटिल 4, मेगन शूट 2, दिशा कसट 2 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने 3 और नताली साइवर-ब्रंट व इस्सी वोंग ने 2-2 विकेट लिए.

MI vs RCB की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
दिशा कसट
एलिस पैरी
ऋचा घोष
हेदर नाइट
कनिका आहूजा
श्रेयंका पाटिल
मेगन शूट
प्रीति बोस
रेणुका सिंह

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े