{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MI vs UPW: यूपी वॉरियर्स एलिमिनेटर टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग 11

 

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (MI vs UPW) के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का एलिमिनेटर अब से थोड़ी ही देर में खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टॉस के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) आईं. जहां यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. ये मैच दोनों टीमें के लिए अहम होने वाला है. मुंबई और यूपी के पास ये फाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका है.

इस मैच में के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में अपने पिछले मैच की विनिंग प्लेइंग 11 में एक भी बदलाव नहीं किया. तो वहीं यूपी की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने सबनमि स्माइल की जगह ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाजी ग्रेस हैरिस को टीम में मौका दिया है.

MI vs UPW की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
सबनिम इस्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

पिच रिपोर्ट

डीवाई स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलता है. यहां बल्लेबाज भी खूब रन बना सकते हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 156 रन बना लेती है. तो दूसरी टीम पर दबाव आ जाएगा. इस पिच पर काफी ज्यादा उछाल होगा. यहां का आउटफील्ड भी तेज है. यहां पर बल्लेबाजी टीम विकेट बचा कर बल्लेबाजी कर लेती है तो दूसरी टीम पर दबाव बना सकती है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह