MI vs UPW: Issy Wong ने मचाया तहलका, 3 गेंदों में 3 विकेट चटकाकर ली डब्ल्यूपीएल की पहली हैट्रिक

Issy Wong

twitter

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग (Issy Wong) महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के एलिमिनेटर मैच में तहलका मचा दिया है. उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से यूपी के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. वोंग ने डब्ल्यूपीएल के सीजन 1 की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली है. उन्होंने यूपी वॉरियर्स की टीम के तीन बल्लेबाजों को लगातार 3 गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई. वोंग की ये धारधार गेंदबाजी देख मैदान पर आए दर्शक भी झूम उठे.

वोंग ने ली डब्ल्यूपीएल की पहली हैट्रिक

वोंग की इस कातिलाना गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वोंग गदर मचाती हुई नजर आ रही हैं. वोंग के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस मचै में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 182 रन का स्कोर बनाया है. जिसके बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने 13 ओवर तक 87 रन पर अपने 7 विके गंवा दिए.

इस्सी वोंग ने 3 गेंदों में लिए 3 विकेट

इस मैच में इस्सी वोंग ने यूपी की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर यूपी की कप्तान एलिसा हीली को 11 रन पर आउट किया. इसके बाद वोंग पारी का 13वां ओवर लेकर आईं. इस ओवर की दूसरी ही गेंद से उन्होंने मैदान पर तहलका मचा दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर वोंग न किरन नवगिरे को 43. तीसरी गेंद पर सिमरन शेख को 0 और चौथी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन को 0 पर आउट कर अपनी और महिला प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक पूरी कर ली. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

MI vs UPW की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
सबनिम इस्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Exit mobile version