MI vs UPW: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 15वें मैच में मु्ंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (MI vs UPW) की टीम के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेल रही हैं. जहां मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओरव में 10 विकेट खोकर 127 रन बना दिए हैं. अब यूपी की टीम को मुंबई को हराने के लिए 128 रन बनाने होंगे. यूपी वॉरियर्स की टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो ये इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम की पहली हार होगी.
MI की पारी – 127
इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आईं. मुंबई को पहला झटकायास्तिका भाटिया के रूप में लगा. यास्तिका 7 पर आउट हो गईं. इसके बाद हेली मैथ्यूज ने नताली सीवर-ब्रंट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. मुंबई का दूसरे विकेट नताली सीवर-ब्रंट के तौर पर गिरा. वो 5 रन बनाकर आउट हो गईं. अमेलिया केर ने 3, इस्सी वोंग 19, अमनजोत कौर 5, धरा गुजर्ज ने 3 रन का योगदान दिया.
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन हेली मैथ्यूज ने बनाए. उन्होंने 30 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 36 रनों की पारी खेली. तो वहीं टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 3 चौकों के साथ 25 रन बनाए. इस मैच में हरमन ने दीप्ति को शानदार शॉट लगाया लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथ में चली गई. इन दोनों के अलावा मुंबई के लिए कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वहीं यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
MI vs GG की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस
हेले मैथ्यूज
यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
नेट साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
अमेलिया केर
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
धारा गुज्जर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक
यूपी वॉरियर्स
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर)
देविका वैद्य
किरण नवगिरे
ताहलिया मैकग्राथ
ग्रेस हैरिस
दीप्ति शर्मा
पार्शवी चोपड़ा
सिमरन शेख
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े