MI vs UPW: मुंईब ने यूपी को धूल चटाकर WPL के फाइनल में मारी एंट्री, वोंग और ब्रंट ने उड़ाया गर्दा

 
MI vs UPW: मुंईब ने यूपी को धूल चटाकर WPL के फाइनल में मारी एंट्री, वोंग और ब्रंट ने उड़ाया गर्दा

MI vs UPW: डब्ल्यूपीएल (WPL 2023) के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम को 72 रनों से हार दिया है. इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है. अब मुंबई की टीम का सामना रविवार, 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल में होने वाला है. इस मैच में मुंबई के आगे यूपी की टीम बौनी नजर आई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में मुंबई के लिए पहले नाताली सिवर ब्रंट ने 72 रन की विस्फोटक नाबाद पारी खेली. तो फिर इस्सी वोंग ने 3 गेंदों में 3 बल्लेबाजों को आउट कर इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक हासिल कर ली है.

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेल गए इस मैच में यूपी की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम को पहले बल्लेबीज करने का न्योता दिया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 182 रन का स्कोर बनाया है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 17.3 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही यूपी का सफर टॉप 3 पर ही खत्म हो गया.

WhatsApp Group Join Now

UPW की पारी – 129/8

यूपी वॉरियर्स के लिए एलिसा हीली और श्वेता सहरावत ने पारी की शुरूआत करने आईं. यूपी कa पहला विकेट श्वेता सहरावत के तौर पर गिरा. श्वेता सहरावत 1 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद एलिसा हीली 11 रन बनाकर आउट हो गईं. हिली के बाद ताहलिया मैक्ग्रा 7 रन पर रन आउट हो गईं. तो वहीं ग्रेस हैरिस भी इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाई और 14 रन बनाकर आउट हो गईं.

यूपी के लिए किरण नवगिरे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वो जब तक क्रीज पर रहीं यूपी की उम्मीदों को एलिमिनेटर में जिंदा रखा. उनके आउट होते ही यूपी की पूरी टीम बिखर गई. किरन ने इस मैच में 27 गेंदों 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 43 रन बनाए. वहीं मुंबई के लिए इस्सी वोंग ने 4 विकेट अपने नाम किए.

https://twitter.com/wplt20/status/1639310119774355462?s=20

MI की पारी – 182/4

मुंबई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आईं. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 31 रन जोड़े. मुंबई को पहला झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा. यास्तिका 14 गेंदों में 4 चौकों के साथ 21 रन पर आउट हो गईं. इसके बाद हेली मैथ्यूज भी 26 रन बनाकर आउट हो गईं. मुंबई के लिए कप्तान हरमप्रीत कौर ने 14 और अमेलिया केर 29 रन बनाए.

मुंबई के लिए नताली सीवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 38 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के के साथ 72 रन की पारी खेली. मुंबई के लिए पुजा वस्त्रकर ने 3 गेंदों में 11 रन बनाए. यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

https://twitter.com/wplt20/status/1639291246689787904?s=20

MI vs UPW की 11

मुंबई इंडियंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
सबनिम इस्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story