महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी नाम मिताली राज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस दिग्गज बल्लेबाज ने शुक्रवार को अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 10000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाली मिताली भारत की पहली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बनी हैं. उन्होंने यह मुकाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में चल रहे तीसरे एकदिवसीय में हासिल किया है. उनसे पहले इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स ने यह कारनामा किया था.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहली बल्लेबाजी की. मिताली ने जैसे ही अपनी पारी में 35 रन बनाएं वैसे ही उन्होंने 10000 रन बनाने का कारनामा कर दिया. हालाँकि वे अपनी पारी में सिर्फ 1 और रन का इजाफा कर सकीं और 36 रन बनाकर एने बोस का शिकार बनीं.
भारतीय महिला लीजेंड खिलाड़ी के मिल के पत्थर को छूने के बाद बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.
बता दें मिताली ने भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. उनके नाम वनडे में 6974 रन हैं. जबकि सबसे छोटे फोर्मेट (टी-20) में उन्होंने 2,364 रन बनाएं हैं. इस 38 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 टेस्ट मैचों में 663 रन किए हैं.
खबर लिखे जाने तक भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में 50 ओवर में 248 रन बनाए हैं. पूनम राउत ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली है. हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः 36 रन किए. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शबनम इस्माइल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.