Mithali Raj ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मचाया है गदर, जानें उनके जादुई आंकड़े

 
Mithali Raj ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मचाया है गदर, जानें उनके जादुई आंकड़े

Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Cricket Team) की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मिताली ने साल 1999 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 23 साल भारत के लिए क्रिकेट खेलने के बाद 22 गज की पट्टी को अलविदा कह दिया है. तो आइए आज हम आपको मिताली के दो दशक लंबे क्रिकेट करियर के तीनों फॉर्मेटों पर नजर डालते हैं.

Mithali Raj ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मचाया है गदर, जानें उनके जादुई आंकड़े
Image Credit: Mithali Raj/ Twitter

मिताली के अनजाने रिकॉर्ड

मिताली राज ने 16 साल की कम उम्र में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले वनडे मुकाबले में ही 114 रन की शतकीय पारी खेली थी.

मिताली राज पुरुष और महिला क्रिकेट में एकमात्र ऐसी कप्तान हैं जिन्होंने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का  दो बार फाइनल में नेतृत्व किया है.

WhatsApp Group Join Now

टेस्ट के मिताली बेस्ट

मिताली ने 14 जनवरी 2002 में अपना टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

30 सितंबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. ये ड्रॉ हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में मिताली 86 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी.

मिताली के नाम सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ाने का रिकॉर्ड भी शामिल है. मिताली का उच्चतम स्कोर 214 रन है.
था. इसके साथ ही वो टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं

मिताली ने 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 43.68 की एवरेज के साथ कुल 699 रन बनाए हैं. इस दौरान मिलाती के नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक हैं.

वनडे में नंबर 1

मिताली ने आयरलैंड के खिलाफ साल 1999 में वनडे डेब्यू किया था. मिताली ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए अपने आखिरी मैच 84 गेंदों में 68 रन बनाए थे.

मिताली ने एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 155 वनडे मैच खेले हैं. मिताली ने डेब्यू में अपना शतक जड़ा था. मिताली का सर्वाधिक वनडे स्कोर 125 रन नाबाद है.

मिताली के नाम सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड भी शामिल है. मिताली ने 232 वनडे मैचों की 211 पारियों में 50.68 की एवरेज से 7805 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.

टी-20 में टॉप

मिताली ने साल 2006 अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू मैच खेला था. इसके अलावा अपना आखिरी मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 में खेला था.

मिताली आखिरी मैच में 32 गेंदों में 30 रन पर नाबाद रहीं थीं इंडिया इस मैच को 1 रन से हार गई थी.

मिताली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में मिताली 575 रनों के साथ 7वें पायदान पर हैं.

मिताली के नाम लगातार 4 पारियों में अर्धशतक जड़ने का भी रिकॉर्ड शामिल हैं. इसके साथ ही मिताली दूसरी ऐसी बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 में तेजी से 2000 रन पूरे किए हैं.

मिताली ने कुल 89 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमे 37.52 की एवरेज के सा 2364 रन हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 17 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 23 सालों तक लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने के बाद Mithali Raj ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Tags

Share this story