ICC Women World Cup 2022: वेस्टइंडीज को 155 रनों से धूल चटाने के बाद कप्तान मिताली ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या है पूरी बात

 
ICC Women World Cup 2022: वेस्टइंडीज को 155 रनों से धूल चटाने के बाद कप्तान मिताली ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या है पूरी बात

ICC Women World Cup 2022: इंडिया टीम की वेस्टइंडीज पर 155 रनों की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने बड़ा बयान देते हुए टीम की सोच और एटीट्यूड की जमकर तारीफ की है।

मिताली ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि टीम के आज के प्रदर्शन से बेहतर किसी और चीज की मांग नहीं है। टीम ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। इस मैच का महत्व सभी खिलाड़ियों को पता था। इस जीत ने हमें नॉकआउट्स के लिए टूर्नामेंट में बनाए रखा है।

बता दें शनिवार को भारत ने अपना तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज की अब तक अविजेय रही टीम के खिलाफ खेला। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 317 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 40 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई।

WhatsApp Group Join Now

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने धमाकेदार 123 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंन 13 चोकों और 2 छक्के जड़े। मंधाना के अलावा पिछले मैच में संघर्ष भरी पारी खेलने वाली टीम की अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी शतक लगाते हुए 10 चोके और 2 छक्कों की मदद से 107 बॉलों में 109 रन बनाए।

भारत से मिले 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की सालामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने 46 बॉलों में 62 और हेले मैथ्यूज 36 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया और टीम 40 ओवर में ऑलआउट हो गई।

वेस्टइंडीज की टूर्नामेंट मे ये पहली हार है। जबकि ये भारतीय टीम की दूसरी जीत है। इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर से दूसरे स्थान पर आ गई है।

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: बुमराह और शमी के आगे बेबस दिखे श्रीलंकाई बल्लेबाज, 6 में से 2 ही कर सके दहाई का आंकड़ा पार

जरूर देखें : Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story