Miami Open: शीर्ष वरीय मेदवेदेव ने पैर में क्रैम्प के बावजूद किया चौथे दौर में प्रवेश, जीत के बाद कही ये बड़ी बात

 
Miami Open: शीर्ष वरीय मेदवेदेव ने पैर में क्रैम्प के बावजूद किया चौथे दौर में प्रवेश, जीत के बाद कही ये बड़ी बात

Miami Open: रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने पैर में हुए क्रैम्प के बावजूद मियामी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त और वर्ल्ड नंबर 2, मेदवेदेव ने तीसरे दौर के में ऑस्ट्रलियाई अलेक्सी पोपिरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया. पांच सेटों तक चले इस कड़े मुकाबले में उन्होंने अपनी अंतिम दो सर्विस को बचाते हुए जीत दर्ज की. वही इस संघर्षपूर्ण जीत को उन्होंने एक विशेष जीत बताया.

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रैंडस्लैम फाइनल को लगातार सेटों में जीतकर भी उतनी संतुष्टि नहीं मिलती जितनी आज मुझे मैच प्वाइंट हासिल करने पर मिली. इस मैच को निश्चित तौर पर हमेशा याद रखूंगा. ’’

बार्टी ने तीन बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को दिखाया बाहर का रास्ता

वही महिलाओं के एकल वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मियामी में चल रहे इस प्रतियोगिता में शीर्ष रैंक पर काबिज बार्टी ने प्री क्वार्टर फाइनल में 14वीं वरीयता प्राप्त और तीन बार की मियामी ओपन चैंपियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-1, 1-6, 6-2 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखाया.

WhatsApp Group Join Now

जापान की ओसाका ने दर्ज की लगातार 23 वीं जीत

अन्य मुकाबले में दूसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए लगातार 23वीं जीत दर्ज की. उन्होंने बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मर्टेंस को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. ओसाका के सामने अब ग्रीस की खिलाड़ी मारिया सक्कारी की चुनौती होगी. बता दें कि ओसाका लगभग एक साल से अजेय है और इस दौरान उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.

इनके अलावा महिलाओं के एकल मुकाबले में यूक्रेन की पांचवीं वरीय एलीना स्वितोलिना ने ढाई घंटे तक चले मुकाबले में नौवीं वरीय पेत्रा क्वितोवा को 2-6, 7-5, 7-5 से हराया और क्वार्टर फाइनल में पहुंची. स्वितोलिना ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और आखिरी के सेट अपने नाम कर मैच में बाजी मारी.

ये भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में भारत के एक और क्रिकेटर, महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर पाई गई कोरोना पॉजिटिव

Tags

Share this story