{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Mohammad Amir ने लगाई पाकिस्तानी टीम की क्लास, बाबर को फाइनल में पहुंचने पर दिखाया आईना..

 

Mohammad Amir: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पाक टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 world Cup 2022) के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद काफी ज्यादा नाराज दिखे. अब उन्होंने अपना गुस्सा टीम पर निकालते हुए कई सवाल उठा दिए हैं. आमिर ने ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि फाइनल में हम कैसे पहुंचे थे. ऐसे में हार जान बहुत बुरा है.

आमिर ने लगाई पाक टीम की क्लास

इस हार के बाद मोहम्मद आमिर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई बस, अल्लाह का शुक्र है, लेकिन डीज़र्व नहीं करती थी. जिस तरह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची है. ये सबको पता है आप सेमीफाइनल से पहले के मैचों को देख लीजिए. पाक बैटर्स की परफॉरमेंस देख लीजिए. इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से हारा न होता तो पाकिस्तान का यहां तक पहुंचना नामुमकिन था.

पाकिस्तान ने हमेशा संघर्ष ही किया

आमिर यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे कहा 'एक बार जब हम सिडनी से बाहर निकले तो फिर पता था कि यही होगा. मैंने आपसे कहा था कि अगर एमसीजी की पिच वैसी ही हुई जैसे पहले मैच में थी तो पाकिस्तान को दिक्कतें आएंगी और ऐसा ही हुआ. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने यहां पर संघर्ष किया.

बाबर ने की ये बड़ी गलतियां

आमिर ने बाबर आजम की जमकर बुराई की थी. उन्होंने कहा बाबर ने कप्तानी में कई गलतियां की जिसे उन्हें भुगतना पड़ा. बाबर ने पहले मैच के बाद कहा था कि नवाज आप मेरे हीरो हैं लेकिन बाद के मैचों में उनके गेंदबाजी ही नही कराई गई और उनका क्या रोल था ये भी स्पष्ट नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो