Mohammed Shami: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में गदर मचा दिया है. उन्होंने एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो कंगारू बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच का पहला ओवर शमी ने ही डाला था. जहां उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने 25 ओवर के बाद आकर तहलका मचा दिया.
मोहम्मद शमी ने उड़ाया गर्दा
मोहम्मद शमी ने 28वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंगलिस को आउट कर अपनी पहली सफलता हासिल की. जोश इंग्लिस ने 27 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के के साथ 26 रन की पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवा झटका दिया.
शमी यहीं नहीं रूके और उन्होंने पारी के 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर खतरनाक ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को क्लीन वोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. शमी ने ये गेंद गुड लेंथ पर डाली. जिस पर ग्रीन डिफेंस करने के लिए गए और गेंद उनसे मिस हो गई. इसके साथ ही वो अपनी गिल्लियां उड़ावा बैठे.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खबर जाने तक 33 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
इंडिया
शुभमन गिल
ईशान किशन
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया
ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
जोश इंगलिस
कैमरन ग्रीन
ग्लेन मैक्सवेल
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह