Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले से धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंद मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है. जिसको जानकर शमी के फैंस एक दम हैरान रह गए हैं. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल की थी. इसके अलावा शमी ने 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. लेकिन अब उनको लेकर खुलासा हुआ है कि एक समय ऐसा भी आ था जब शमी क्रिकेट को अलविदा कहने वाले थे. शमी ने क्रिकेट को छोड़ने का मन बना चुके थे. इसका खुलासा टीम इंडिया के बोलिंग कोच ने किया है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर विस्तार में चर्चा करते हुए बात की है.

मोहम्मद शमी एक समय बुरे दौर से गुजर रहे थे. इसके साथ ही साल 2018 में इंग्लैंड दौरे से पहले शमी यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे. जिसके बाद तेज गेंदबाज शमी अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने चाहते थे. इस दौरान उनकी टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच और उस समय के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मदद की थी.
भरत अरुण ने शमी को लेकर कही बड़ी बात
भरत अरुण ने बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड दौरे से पहले शमी ने कोच रवि शास्त्री के साथ बात की थी. शमी ने रवि शास्त्री से बात करते हुए कहा कि व्यक्तिगत कारणों से वो क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं. 2018 में फिटनेस टेस्ट से पहले शमी को कई बड़े झटके लगे थे. जहां उनके क्रिकेट कैरियर के साथ – साथ व्यक्तिगत जीवन में भी काफी ज्यादा उथल पुथल रही थी.
फिटनेस की समस्या से जुझ रहे थे शमी
टीम इंडिया के कोच अरुण ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि इंग्लैंड के 2018 के दौरे से ठीक पहले हमारा फिटनेस टेस्ट था. जिसमें शमी फेल हुए और तब उन्होंने मुझसे कहा कि, ‘मैं बहुत गुस्से में हूं और मैं क्रिकेट छोड़ना चाहता हूं’ मैं तुरंत शमी को रवि शास्त्री से मिलाने ले गया था. तब मैंने रवि से कहा शमी कुछ कहना चाहता है. जिस पर शमी ने रवि से कहा, मैं क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. जिस पर रवि शास्त्री ने उन्हें समझाते हुए कहा अगर क्रिकेट नहीं खेलोगे तो आप और क्या जानते हैं? और क्या करोगे?
रवि शास्त्री के समझने के बाद मोहम्मद शमी ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चार सप्ताह बिताकर पूरी मेहनत की और टीम इंडिया में वापसी की. पूर्व भारतीय मुख्य कोच ने शमी को उनके गृहनगर के बजाय एनसीए में वापस भेजने का फैसला किया. जिसके बाद से अब तक शमी टीम इंडिया में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े