TATA IPL 2022: IPL में सबसे ज्यादा बार शू्न्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

 
TATA IPL 2022: IPL में सबसे ज्यादा बार शू्न्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

TATA IPL 2022: आईपीएल का ओपनिंग मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल का पहला मुकाबला खेलना है.

ऐसे में आईपीएल फैंस के दिमाग में ये तो होगा कि किसने सबसे ज्यादा छक्के मारे और किसने कितनी बार ऑरेंज कैप और पर्पल कैप अपने नाम किया. लेकिन ये शायद ही किसी को याद होगा कि आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर कौनसा बल्लेबाज आउट हुआ है. इसलिए हम इस रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने वाले हैं.

1 - रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

मुंबई इंडियंस के कप्तान और हिटमैन के नाम से पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है. रोहित आईपीएल के 13 मैचों में शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. रोहित ने 213 मैच में 40 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 5611 रन बनाए हैं.

WhatsApp Group Join Now
TATA IPL 2022: IPL में सबसे ज्यादा बार शू्न्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय, देखें पूरी लिस्ट
Rohit Sharma

2- मनीष पांडे (Manish Pandey)

मनीष पांडे इस IPL लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. मनीष पांडे आईपीएल की अपनी 143 परियों में 12 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. मनीष पांडे ने अपना आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शुरू किया था. इसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. उनके नाम 3560 रन दर्ज हैं.

TATA IPL 2022: IPL में सबसे ज्यादा बार शू्न्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

3 - अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

इस आईपीएल केकेआर की टीम में शामिल भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी शून्य के स्कोर पर 13 बार आउट हुए हैं. रहाणें लंबे समय तक आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते रहे हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में वो दिल्ली की टीम का हिस्सा थे.

TATA IPL 2022: IPL में सबसे ज्यादा बार शू्न्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

4 - अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu)

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के नाम भी आईपीएल में 13 बार 0 पर आउट का रिकॉर्ड दर्ज है. रायुडू ने आईपीएल के 175 मैचों की 164 परियों में 3916 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 21 अर्धशतक भी शामिल हैं.

TATA IPL 2022: IPL में सबसे ज्यादा बार शू्न्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय, देखें पूरी लिस्ट
image credits :Ambati Rayudu/instagram

5- पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)

आईपीएल में शून्य के स्कोर पर आउट होने वालों में पार्थिप पटेल का नाम भी शामिल है. पार्थिव 139 मुकाबलों में 13 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. पार्थिव ने अब तक 6 टीमों के लिए खेलते हुए 137 पारियों में 2848 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.

TATA IPL 2022: IPL में सबसे ज्यादा बार शू्न्य पर आउट हुए हैं ये भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: इन भारतीय में से कौन है सबसे सफल कप्तान, जानें किसका जीत % है बेहतर

जरूर देखें : IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य

https://www.youtube.com/watch?v=sU_WHUnD9go

Tags

Share this story