Most Six And fours: जोस बने चौके-छक्कों के बॉस, इनाम में ले उड़े इतनी रकम

 
Most Six And fours: जोस बने चौके-छक्कों के बॉस, इनाम में ले उड़े इतनी रकम

गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) TATA IPL 2022 की विजेता बनी है. 29 मई को हुए फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भले ही फाइनल की ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन टूर्नामेंट के बड़े और अहम अवॉर्ड टीम के खिलाड़ियो ने अपनी झोली में डाले हैं. इस कड़ी में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने को लेकर अवॉर्ड दिया गया है.

जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने. इस सीजन जोस बटलर ने 17 मैच खेले. इन 17 मैचों में बटलर ने 83 चौके लगाए हैं. इस अवॉर्ड स्वरूप बटलर को 10 लाख रूपए का चैक और टॉफी दी गई.

Most Six And fours: जोस बने चौके-छक्कों के बॉस, इनाम में ले उड़े इतनी रकम
Credit - Twitter / Jos Buttler

इसके साथ ही जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. बटलर ने इस सीजन 17 मैचों में बटलर ने 54 धामाकेदार छक्के लगाए हैं. इस अवॉर्ड के लिए भी बटलर को 10 लाख रूपए का चैक और टॉफी दी गई

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस पूरे सीजन जोस बटलर का जादू छाया रहा और उन्होंने बल्ले से कमाला दिखाते हुए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. tata ipl 2022 में जोस बटलर ने 17 मैचों में बटलर ने 149.71 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बल्ले से बनाए. . इस दौरान बटलर का उच्चतम स्कोर 116 रन रहा. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए.

ये भी पढें : Orange Cap: जोस बटलर ने TATA IPL 2022 के ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें बनाए कतने रन

Tags

Share this story