MS Dhoni Daughter Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपनी बेटी जीवा धोनी का 8वां जन्मदिन मना रहे हैं. जीवा का जन्म आज से आठ साल पहले 6 फरवरी 2015 को हुआ था. जीवा का जन्म रांची में हुआ था. धोनी ने साक्षी के साथ साल 2010 में शादी की थी. जिसके पांच साल बाद साल 2015 में जीवा का जन्म हुआ. जीवा अक्सर अपने पिता महेंद्र सिंग धोनी और अपनी मां साक्षी धोनी के साथ नजर आती हैं. जब जीवा का जन्म हुआ था उस समय उनके पिता महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे.

सोशल मीडिया पर है जीवा का बोलबाला
आपको बता दें कि जीवा की लोकप्रियता भी फैंस के बीच काफी ज्यादा है. जीवा अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. धोनी के फैंस उनकी बेटी जीवा की क्यूटनेस देख पागल हो जाते हैं. दरअसल जीवा के नाम पर एक इंस्टाग्राम पेज भी है. जिसका नाम जीवा सिंह धोनी है. इस पेज पर इस वक्त 2 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. इस पेज से धोनी और साक्षी के अलावा कुल 133 लोगों को फॉलो किया जाता है.

फीफा वर्ल्ड कप के वक्त लूटी थी महफिल
धोनी की क्यूट बेटी जीवा ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खूब महफिल लूटी थी. जीवा की मां और धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया था. जिसमें जीवा के हाथ में विश्व चैंपियन अर्जेंटीना की जर्सी में नजर आ रहीं हैं. उनकी जर्सी पर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का ऑटोग्राफ भी था. जीवा इसे फैंस को दिखा रही हैं और ब्लश करती हुई नजर आ रही थीं. ऐसे में जीवा को लियोनेल मेसी से क्रिसमस पर बड़ा तोहफा मिला था.
MS Dhoni Daughter Birthday
जीवा को को मिली थी धमकी
दरअसल सोशल मीडिया पर धोनी और कोहली की बेटियों और उनकी पत्नियों को लेकर काफी अभद्र टिप्पणी की गई थी. किसी फेक अकाउंट से ये पोस्ट किया गया था. जिसको स्वाति मालीवाल ने आढ़े हाथों लेते हुए FIR दर्ज कराई थी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अभद्र टिप्पणियों करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी किया था.

जीवा के पापा धोनी की उम्र अब 41 के पार हो चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल (IPL 2023) बतौर खिलाड़ी आखिरी हो सकता है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान हैं. ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो जाते-जाते एक बार फिर चेन्नई की टीम को ट्रॉफी दिला कर जाएं.
ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो