क्या MS Dhoni के मैच से बाहर होते ही हार्दिक पांड्या की जीत हो जाएगी पक्की?

MS Dhoni

MS Dhoni: आईपीएल (IPL 2023) के ओपनिंग मैच से पहले ही फैंस को एक बड़ा झटका लग गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है जिसके चलते सीएसके के फैंस को निराशा हाथ लगी है. दरअसल काफी समय से भारतीय फैंस और चेन्नई की टीम के समर्थक धोनी को मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन धोनी के चोटिल होने की खबर ने सबका दिल तोड़ दिया है. आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाने वाला है. उससे पहले ही फैंस को बड़ा झटका लग चुका है.

मुकाबले के शुरू होने से पहले ही कयास तेज हो गए हैं कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो जाएंगे. इन सभी बातों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बड़ा बयान दिया है जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो गय.

काशी विश्वनाथ ने कहा कि, मुझे जितना पता है उसके हिसाब से कप्तान एमएस धोनी 100 प्रतिशत फिट है. इसके अलावा मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता है. बता दें कि धोनी टीम में एक अहम स्थान रखते हैं. आईपीएल के इतिहास में वो 4 बार अपनी टीम को खिताब दिला चुके है. अब ये उनका अंतिम आईपीएल भी हो सकता है.

चेन्नई की टीम पूरी तरह से धोनी पर ही निर्भर रहती है. धोनी विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए ही मैच के सारे छोटे-बड़े फैसले लेते है. धोनी अगर मैच में नहीं खलते हैं तो उनकी जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे विकेट के पीछे नजर आ सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. अब धोनी की टीम के पास मौका है अपने फैंस को एक बार फिर अपना जलवा दिखाने का. आज हार्दिक पांड्या की गुजरात और एमएस धोनी की चेन्नई के बीच जोरदार टक्कर फैंस को देखने को मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें : IPL Match Today: गुजरात और चेन्नई की प्लेइंग 11 में हार्दिक और धोनी किस खिलाड़ी को देंगे जगह, जानें

Exit mobile version