MS Dhoni: कैप्टन कूल भी होते हैं भावुक, उनकी आंखों से भी बहते हैं आंसू, नहीं आता यकीन तो तुरंत देखें लें ये वीडियो

 
MS Dhoni: कैप्टन कूल भी होते हैं भावुक, उनकी आंखों से भी बहते हैं आंसू, नहीं आता यकीन तो तुरंत देखें लें ये वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचा दिया है. धोनी ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी टीम को 16 सीजन के अंदर 10 बार फाइनल में पहुंचा दिया हो. धोनी को इसके लिए काफी कठिन परिश्रम करना पड़ा होगा. हम सभी जानते हैं कि धोनी मैदान पर कितने शांत रहते हैं इसलिए उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है. धोनी को किसी ने कभी भी भावुक होते हुए नहीं देखा होगा. धोनी ने जब टीम इंडिया की कप्तानी से अलविदा कहा था तब उन्होंने ना भावुकता जताई और ना ही उनकी आंखों में आंसू देखे गए. लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि धोनी भी रोते हैं तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे शायद नहीं. तो आइए आज हम आपको धोनी के एक ऐसे पल के बारे में बताने वाली हैं जब वो फूट-फूट कर रोए थे.

इंडियंन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सदस्य रह चुके हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने धोनी के एक इमोशनल किस्से को शेयर करते हुए बड़ी बात बताई है. ये सब इन्होंने स्टार स्पोर्ट नैटवर्क पर कमेंट्री करते हुए किया है. इन दोनों ने ही मिलकर एक बड़ा राज खोल दिया है.

WhatsApp Group Join Now

हरभजन सिंह ने कहा कि ‘एक कहानी है, 2018 में सीएसके ने दो साल का बैन झेलने के बाद आईपीएल में वापसी की. उस समय एक डिनर आयोजित किया गया था. हमने वो कहावत सुनी है कि आदमी रोता नहीं है, लेकिन उस रात एमएस धोनी फूट-फूटकर रोए थे. मेरे ख्‍याल से इस बारे में कोई नहीं जानता है.’धोनी का ऐसा रूप देखना और सुनना पैंस के लिए किसी अजूब से कम नहीं था.

इसके तुरंत बाद इमरान ताहिर ने कहा, ‘मैं भी वहां था. वो धोनी के लिए काफी भावुक पल था. उन्‍हें इस तरह देखकर मुझे पता चला कि यह टीम उनके दिल के कितने करीब है. वो टीम को अपना परिवार मानकर चलते हैं. ताहिर ने आगे कहा कि, हमने दो साल बाद वापसी की और खिताब जीता. लोगों ने हमें बुड्ढे का टैग दिया था. उस सीजन में मैं भी टीम के साथ था. मने खिताब जीता और मुझे इस जीत पर काफी गर्व है.’

धोनी ने इस बार क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस को रहाकर फाइनल में जगह बनाई है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. गुजरात की टीम 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 157 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 15 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने 10वीं बार फाइनल में एंट्री मार ली है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story