इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनका फोटो खूब धड़ाके से शेयर कर रहे हैं. धोनी का जलवा आपको जल्दी ही आईपीएल (IPL) के अंदर देखने को मिलेगा. लेकिन उससे पहले ही धोनी इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहे हैं.
धोनी ने नए लुक से बिखेरा जलवा
धोनी आईपीएल में सीएसके (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले कैप्टन कूल एक विज्ञापन के लिए शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां धोनी का अवतार पूरी तरह बदल गया है. धोनी के इस बदले लुक को हर कोई पसंद कर रहा है. धोनी की पोशाक असली पुलिस वालों जैसी नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों में धोनी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में धोनी पुलिस की ड्रेस में देखे जा सकते हैं. धोनी का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में आईपीएल से पहले धोनी के इस विज्ञापन को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
धोनी पर हमेशा रहती है लाइमलाइट
इससे पहले धोनी झारखंड की राजधानी रांची में स्थित मां देवड़ी मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे. धोनी की मां देवड़ी में गहरी आस्था देखने को मिली. धोनी के मात के दर्शन करते वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धूम मचा रहा है. इस वीडियों में मंदिर के पुजारी मनोज पंडा धोनी को विधि-विधान से पूजा करवाते हुए नजर आ रहे हैं.
धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट ने मचाया तहलका
इसके अलावा धोनी का दूसरा वीडियो जो वायरल हो रहा है. वो क्रिकेट की पिच से सामने आ रहा है. जहां धोनी आईपीएल में वापसी करने से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में धोनी चेन्नई स्थित मैदान पर प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी शानदार हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
धोनी की उम्र अब 41 के पार हो चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल (IPL 2023) बतौर खिलाड़ी आखिरी हो सकता है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान हैं. ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो जाते-जाते एक बार फिर चेन्नई की टीम को ट्रॉफी दिला कर जाएं.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो