comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलMS Dhoni पर क्या मद्रास हाई कोर्ट लेगा बड़ा फैसला? जानें पूरा मामला

MS Dhoni पर क्या मद्रास हाई कोर्ट लेगा बड़ा फैसला? जानें पूरा मामला

Published Date:

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर को सुनते ही धोनी के फैंस के बीच खलबली मच गई है. इस खबर ने धोनी के फैंस को सदमे में आ ला दिया है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ ज़ी मीडिया (Zee Media) ने कल मद्रास उच्च न्यायालय क अपील दायर की है.संस्था ने अपने खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे के संबंध में धोनी की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देने के निर्देश देने वाले एक आदेश को रद्द करने की अपील की है. बताते चलें के ये आदेश पिछले साल नवंबर में पारित किया गया था.

क्या है पूरा मामला

आपको बात दें कि साल 2014 में धोनी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए थे कि ज़ी ने उन्हें आईपीएल सट्टेबाजी घोटाले से जोड़ने वाली झूठी खबरों को प्रसारित लिया था. साथ ही अपने मुकदमे में न्यूज नेशन, पत्रकार सुधीर चौधरी और आईपीएस अधिकारी संपत कुमार का नाम लेते हुए 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की थी. जब आईपीएल फिक्सिंक का पूरा मामला हुआ था. तब भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर गाज गिरी थी. धोनी उस समय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे और कुमार ने घोटाले की प्रारंभिक जांच की थी.

MS Dhoni
twitter

अब इस मामले में पिछले साल जुलाई में, मद्रास उच्च न्यायालय ने धोनी को 17 सवालों का एक सेट भेजा था. उस समय मीडिया कंपनी ने कहा कि धोनी अपने खिलाफ सबूत जानने की कोशिश कर रहे थे और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करना चाहता थे.

धोनी का इंटरनेशनल करियर

एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 41 साल के एमएस धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम को मिली नई जर्सी,BCCI ने ट्वीट कर की लॉन्च

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Mahindra Thar 2023: Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar 2023: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां...

Upcoming Bikes: सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन

Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध...

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...