MS Dhoni के फैंस के लिए आई खुशखबरी, सीएसके के सीईओ ने बताया धोनी का हाल
MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. विश्वनाथन ने पहले मुंबई में धोनी से मुलाकात की और फिर ESPNcricinfo से भी धोनी को लेकर बात की है. आपको बता दें कि एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया है. हाल ही में धोनी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का खिताब दिला दिया था. इस दौरान धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा और अपनी टीम को चैंपियन बना दिया.
आईपीएल खत्म होने के बाद धोनी ने मुंबई में अपने घुटने की सर्जरी कराई थी जिसके बाद से धोनी आराम कर रहे हैं. इस धोनी के फैंस के मन में काफी समय से चल रहा है कि धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं. लेकिन अब इसको लेकर सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने खुलकर बात की है.
सर्जरी के बाद धोनी है काफी खुश
उन्होंने ESPNcricinfo को बताया कि, “हमने धोनी से कभी ऐसी बातें नहीं पूछीं, क्या आप खेलना चाहते हैं या आप बाहर बैठना चाहते हैं. अगर ऐसा कुछ होता तो वो हमसे सीधे बात करते. इस सीजन धोनी का खेलना संघर्षपूर्ण था लेकिन फिर भी वो खेलते रहे.
विश्वनाथन ने आगे कहा कि, “फाइनल तक उन्होंने कभी भी अपने घुटने के बारे में किसी से शिकायत नहीं की थी. उनको दौड़ते हुए संघर्ष करते काफी बार देखा गया. धोनी ने फाइनल के बाद उसने कहा, ‘ठीक है, मैं एक सर्जरी कराऊंगा. वो अपनी सर्जरी के बाद अब काफी खुश हैं.”
आपको बता दें कि धोनी ने आईएल का खिलाब जीतने के बाद कहा था कि अभी उनके पास काफी टाइम है. वो अगला सीजन खेलेंगे या नहीं इसके बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं सोचा है. धोनी सर्जरी के तीन हफ्ते तक आराम कर चुके हैं अब वो जल्दी ही अपना रिहैब शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी