MS Dhoni: एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों पहनते है 7 नंबर की जर्सी

 
MS Dhoni: एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों पहनते है 7 नंबर की जर्सी

MS Dhoni: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बड़ा खुलासा किया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने बताया है कि वह 7 नंबर की जर्सी क्यों पहनते है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने खुलासा किया है कि 'नंबर 7' उनके दिल के बहुत करीब है.

अंधविश्वास और लकी नंबर नही है कारण ?

आपको बता दे की धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ था और यही उनकी प्रतिष्ठित जर्सी का नंबर है. यह नंबर किसी भी अंधविश्वास के कारण या लकी नंबर की वजह से नहीं रखा गया है. धोनी अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू से ही 7 नम्बर की जर्सी को अपने बदन पर पहना हुआ है. इसी नंबर की जर्सी का इस्तेमाल वो आईपीएल में कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

धोनी ने किया खुलासा

क्रिकेट की दुनिया में धोनी के बढ़ते क़द की वजह से इस नंबर की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफ़ी बढ़ गई है. चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के मालिकों के मूल समूह इंडिया सीमेंट्स द्वारा आयोजित एक बातचीत के दौरान प्रशंसकों से बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर 7 को चुनने के बारे में यह खुलासा किया है.

धोनी ने कहा यही अंक चुनूँगा

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि बहुत से लोगों ने शुरू में सोचा था कि नंबर 7 मेरे लिए एक भाग्यशाली संख्या है. शुरू में यह एक बहुत ही सरल कारण था, मेरा जन्म जुलाई महीने के सातवें दिन को हुआ था. सातवें महीने का सातवां दिन यह एक अच्छी संख्या है. मैंने कहा कि मैं अपनी जन्मतिथि को ही चुनूंगा. जिसके बाद यह नम्बर काफ़ी चर्चित हुए.

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल :-

1- 26 मार्च बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
2- 31 मार्च बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)
3- 3 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)
4- 9 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
5- 12 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
6- 17 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
7- 21 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
8- 25 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
9- 1 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
10- 4 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
11- 8 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
12- 12 मई बनाम मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
13- 15 मई बनाम गुजरात टाइटंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
14- 20 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई).

यह भी पढ़े: Harbhajan Singh: Aam Aadmi Party ने हरभजन को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, मिल सकती है स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

यह भी देखें: Cricket के 'भगवान' कह जाने वाले Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी में Kapil Dev ने बताई यह कमियां

https://youtu.be/8Tbd7pOosAU

Tags

Share this story