MS Dhoni के घुटने का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, जानें क्या है चोट की ताजा अपडेट

 
MS Dhoni के घुटने का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, जानें क्या है चोट की ताजा अपडेट

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2023 में चोट के साथ खेलते हुए अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. आईपीएल की ट्रॉफी उठाने के बाद अब धोनी के घुटने का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज हो चकुा है. दरअसल खबरें सामने आ रही हैं कि धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवा ली है. आपको बात दें कि आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. इस मैच में धोनी को चोट लगी थी लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और आईपीएल से नहीं हटे. जिसके बाद धोनी को सभी ने मैदान पर अक्सर घुटने की चोट से परेशान होते हुए देखा.

धोनी ने इस चोट के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का विजेता बना दिया. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उसी डॉक्टर से सलाह ली जिसने कार एक्सीडेंट के बाद भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज किया था. डॉक्टर की सलाह के बाद ही धोनी ने सर्जरी करवाई है.

WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी बुधवार (31 मई) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में गए थे जिसके बाद डॉक्टर्स के परामर्शन के बाद 1 जून गुरुवार को सुबह 8 बजे उनका ऑपरेशन सफलता पूर्वक कर दिया गया है. डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने धोनी की सर्जरी की है. बता दें कि धोनी ट्रॉफी जीतने के 48 घंटे के अंदर ही डॉक्टर से संपर्क कर लिया था. अभी धोनी डॉक्टर्स की देख रेख हैं उनकी क्या स्थिति हैं इसके लेकर अपडेट आना अभी बाकी है.

इससे पहले सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि ‘हां, यह सच है कि एमएस धोनी ने अपने बाएं घुटने की चोट को डॉक्टर को दिखाया है. अगर सर्जरी की सलाह दी जाती है, तो यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की उनकी सर्जरी होगी या नहीं. अगले सीजन में खेलना या नहीं खेलना यह पूरी तरह से धोनी के हाथ में है.”

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1663416752326459394?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story