Mumbai Indians के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को युवा बॉलर ने पछाड़ा, रिकॉर्ड तोड़ कर दिया कमाल

 
Mumbai Indians के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को युवा बॉलर ने पछाड़ा, रिकॉर्ड तोड़ कर दिया कमाल

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कल यानी 24 मई को आईपीलएल (IPL 2023) का एलिमिनेटर मैच खेला गया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस मैच को जीतकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है. इस मैच में मुंबई के लिए आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. आकाश के इस कारनामे के बाद चारों और उनकी चर्चाएं हो रही है. दरअसल अब मुंबई के लिए सबसे बेहतरीन स्पेल डालने वाले गेंदबाज आकाश बन गए हैं इससे पहले ये सम्मान जसप्रीत बुमराह के नाम था.

बुमरान ने किया था पिछले साल कारनामा

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2022 में एक बेहतरीन स्पेल डाला था. दरअसल मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में बुमरान ने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान बुमराह ने 5 विकेट 2 ओवर में ही हासिस किए. बुमराह ने पहले पारी के 15वें ओवर में 2 विकेट झटके और बाद में पारी के 18वें ओवर में 3 विकेट चटका डाले. ये मुंबई के लिए किसी भी गेंदबाज का 25 मई 2023 से पहले बेहतरीन स्पेल था जिसे मुंबई के ही तेज गेंदबा आकाश मधवाल ने तोड़ दिया.

WhatsApp Group Join Now

जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट

ओवर - 14.2 बुमराह ने आंद्रे रसेल को पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया
 
ओवर - 14.5 बुमराह ने नीतीश राणा को विकेटकीपर पर कैच आउट कराया.

ओवर - 17.1 बुमराह ने शेल्डन जैक्सन को डेनियल सैम्स कैच पकड़वाकर आउट किया.

ओवर - 17.3 पैट कमिंस को बुमराह ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया.

ओवर -  17.4 बुमराहन ने सुनील नरेन को अपनी ही बॉल पर कैच आउट कर दिया.

आकाश ने एलिमिनेटर में उड़ाया गर्दा

आकाश ने इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ को 3 रन पर कैच आउट कराया. इसके बाद लखनऊ की पारी के 10वें ओवर में आयुष बडोनी ने 1 और पूरन ने शून्य रन किया. आकाश ने अपना चौथा शिकार रवि विश्नोई को 3 रन पर बनाया. उन्होंने अपना अंतिम विकेट मोहसिन खान को 0 पर बोल्ड कर हासिल किया. इस मैच में आकाश ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान आकाश की इकनॉमी 1.43 का रहा. इस बेहतरीन स्पेल के साथ ही आकाश आईपीएल में टॉस स्पेल डालने वाले गेंदबाजी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

https://twitter.com/mipaltan/status/1661617004120363008?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story