comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलCricket News: 13 साल के बल्लेबाज ने मचाया तहलका, 81 चौके और 18 छक्के कूट एक दिन में बनाए ताबड़तोड़ 508 रन

Cricket News: 13 साल के बल्लेबाज ने मचाया तहलका, 81 चौके और 18 छक्के कूट एक दिन में बनाए ताबड़तोड़ 508 रन

Published Date:

Cricket News: इंडियन क्रिकेट (Cricket) में हुनर की कमी नहीं है. आए दिन कोई ना कोई युवा खिलाड़ी अपने धमाकेदार खेले से तहलका मचा ही देता है. आज ऐसा ही एक धमाका 13 साल के क्रिकेटर ने कर दिखाया है. इस 13 साल के धमाकेदार बल्लेबाज ने एक 40 ओवर के मैच में 508 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है. इस पारी के बाद ये खिलाड़ी क्रिकेट के दिग्गजों की नजर में आ गया है.

मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट किया धमाका

इस युवा क्रिकेटर का नाम यश चावडे (Yash Chavde) है. यश चावडे ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए चारों ओर अपने नाम का डंका बजा दिया है. यश चावडे महाराष्ट से आते हैं. इन्होंने मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट मेंं ऐतिहासिक पारी खेली है. इस मैच में यश चावडे ने ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग करते हुए महज 178 गेंदों में 81 चौके और 18 जबरदस्त छक्कों की मदद से 508 रनों की पारी खेली है.

मैच का पूरा हाल

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में तहत सिद्धेश्वर विद्यालय और सरस्वती विद्यालय के बीच 40-40 ओवर का मैच हुआ. इस मैच में सरस्वती विद्यालय पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 714 रन का स्कोर बनाया. जिसमें टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यश चावडे ने 508 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम महज 5 ओवर में 9 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस मैच को सरस्वती विद्यालय ने 705 रनों से जीत लिया.

यश के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

इस पारी के बाद यश इंडिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में 500 रनों से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा 553 रनों की पारी खेल चुके हैं. भारत में यश से पहले प्रणव धनवड़े नाबाद 1009 रन, प्रियांशु मोलिया 556 रन, पृथ्वी शॉ 546 रन, डाडी हावेवाला 515 रन की पारी खेल चुके हैं. इन सभी बल्लेबाजों ने एक दिन से ज्यादा के मैच में इतने रन बनाए थे. जबिक यश चावडे ने महज एक ही दिन के मैच में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...