Murli Vijay Retirement:भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिसकी जानकारी मुरली विजय ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर दी. मुरली विजय के ऐसे अचानक संन्यास लेने से हर कोई हैरान हैं. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. विजय काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगा रहे थे. ऐसे में उन्हें अब तक निराशा ही हाथ लगी. जिसके बाद उन्होंने अब जाकर संन्यास ले लिया है.
मुरली ने कब खेला था आखिरी मैच
आपको बता दें कि साल 2018 तक मुरली विजय टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में नियमित रूप से सलामी बल्लेबाजी थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जिसके बाद वो कभी भी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए और अब उन्होंने संन्यास ले लिया है.
विजय ने इनको किया धन्यवाद
मुरली ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए ट्विटर पर लिखा, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. 2002 से 2018 तक मेरा सफर शानदार रहा क्योंकि मैंने भारत के लिए अपना योदगान दिया. मैं अपनी ओर से बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करता हूं. इसके अलावा मुरली ने अपने भाव भी पोस्ट में व्यक्त किए.
Murli Vijay Retirement
मुरली विजय का करियर
मुरली विजय ने भारत के लिए टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं. वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेंट खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उनको टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज देखा गया. अब विजय टीम इंडिया के लिए कभी भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
- वनडे – विजय ने कुल 17 वनडे मैचों में 339 रन बनाए हैं. जिनमें उन्होंने केवल 1 शतक लगाए हैं.
- टेस्ट – उन्होंने 61 टेस्ट मैच में 3982 रन बनाए हैं. जिनमें उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.
- टी 20 – मुरली ने भारत के लिए 9 टी20 मैचों में 169 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 में कोई भी शतक या अर्धशतक दर्ज नहीं हैं.

विजय का आईपील करियर
मुरली विजय ने अपने खेल का नमूना इंडियन प्रीमियर लीग में भी दिखाया है. उन्होंने 106 मैच खेले हैं. जिनमें 2690 रन मौजूद हैंय इस दौरान उन्होंने आईपीएल में भी 2 शतक जड़े हैं. जबकि 13 अर्धशतक भी शामिल हैं. मुरली विजय 91 सिक्स और 254 चौके भी लगा चुके हैं. वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली डेरयडेविल्स के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Virat और Anushka का ब्लैक एंड वाइट लुक हुआ वायरल, जानें मालदीप ट्रिप की पूरी अपडेट