Muttiah Muralitharan ने किया वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा दावा,कहा- स्पिनर्स निभाएंगे अहम भूमिका

 
Muttiah Muralitharan ने किया वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा दावा,कहा- स्पिनर्स निभाएंगे अहम भूमिका

T20 World Cup 2022: अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और लगभग सभी देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है.वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की पिचें आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद देने के लिए पहचानी जाती हैं. लेकिन महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का मानना है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाएंगे.

मुथैया मुरलीधरन ने कहा, 'टीम इंडिया में तीन स्पिनर्स शामिल किए गए हैं जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में कारगर साबित होंगे,अगर ऐसा नही होता है तो यह टीम इंडिया के लिए एक पेनल्टी की तरह होगा. हालांकि मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में स्पिनर बड़ी भूमिका में रहेंगे. मुझे लगता है कि भारत ने उन पिचों पर गेंदबाजी के लिए पर्याप्त स्पिनर्स रखे हैं.'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Sportskeeda/status/1570708643397668864?s=20&t=oOgEh6sFp9BC9SfodzMnCg

ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा घरेलू मैदानों का फायदा'

मुरलीधरन से जब यह पूछा गया कि इस बार वर्ल्ड कप में आप किस टीम को जीतते हुए देख रहे हैं. इस पर मुरलीधरन का जवाब आया, 'मुझे लगता है कि कोई भी टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है. लेकिन जो भी जीतेगा उसे बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां थोड़ी बढ़त मिलेगी क्योंकि वह अपनी सरजमीं पर खेलेगी.'

Muttiah Muralitharan ने किया वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा दावा,कहा- स्पिनर्स निभाएंगे अहम भूमिका

लीजेंड्स लीग का हिस्सा हैं Muttiah Muralitharan

मुरलीधरन फिलहाल भारत में ही हैं. वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं. इस लीग के मैचों के लिए तैयारियों से जुड़े एक सवाल पर वह कहते हैं, 'अब हम ज्यादा तैयारी नहीं करते. जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे होते हो तो आप अभ्यास में काफी मेहनत करते हो. अब हम अभ्यास नहीं करते. हम बस मैच का हिस्सा बनते हैं और अपनी स्किल्स दिखाते हैं.'

ये भी पढ़ें: Cricket Bat होता है कंप्यूटर जितना हाईटेक, किया जाता है इस खास डिवाइस का इस्तेमाल

Tags

Share this story