NAM vs NED: तेज-तर्रार आउटस्विंग पर बल्लेबाज ने ठोका बुलेट शॉट, अगली गेंद पर हो गया खेला, नामीबिया ने बनाए 121 रन

 
NAM vs NED: तेज-तर्रार आउटस्विंग पर बल्लेबाज ने ठोका बुलेट शॉट, अगली गेंद पर हो गया खेला, नामीबिया ने बनाए 121 रन

टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) के क्वालीफायर राउंड के पांचवें मैच में नीदरलैंड-नामीबिया (NAM vs NED) की टीमें आपस में भिड़ रहीं हैं. इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर रन बनाए. अब नीदरलैंड की टीम को जीत के लिए रनों की जरूरत हैं.

नामीबिया की पारी - 120-5

इस मैच में नामीबिया के लिए पारी की शुरूआत दीवान ला कॉक और माइकल वैन लिंगेन ने की. टीम की शुरआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका दीवान ला कॉक के रूप में लगा. दीवान ला कॉक शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद 4.5 ओवर में माइकल वैन लिंगेन भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान माइकल वैन लिंगेन ने एक शानदार ऑस्टस्विगं गेंद पर शानदार चौका जड़ा.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद नामीबिया ने जल्दी ही दो और विकेट गंवा दिए.स्टीफ़न बार्ड ने 22 गेंदों में 19 रन की पारी खेली. जान निकोल लॉफ्टी-ईटन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. नामिबनया ने 63 रन पर अपनी 4 विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद जान फ़्रीलिंक और गेरहार्ड इरास्मस ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. कप्तान इरास्मस ने 18 गेदों पर 16 रन बनाए. नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा रन जान फ्रीलिंक ने बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्के के साथ 43 रन बनाए. इसके अलावा डेविड विसे 11 और जे जे स्मिट ने 5 https://twitter.com/ICC/status/1582213392655343616?s=20&t=pN-OVPkj7lBtKUjPnVhASwरन बनाए.

https://twitter.com/ICC/status/1582227998337634306?s=20&t=pN-OVPkj7lBtKUjPnVhASw

ये मैच ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय समय अनुसार मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हो चुका है. इस मैच में नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरासमस (Gerhard Erasmus) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं नीदरलैंड की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) करते हुए देखे जा सकते हैं. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव पर किया जा रहा है.

https://twitter.com/ICC/status/1582213392655343616?s=20&t=pN-OVPkj7lBtKUjPnVhASw

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नामीबिया

स्टीफ़न बार्ड
डेविड विसे
गेरहार्ड इरास्मस (c)
जान निकोल लॉफ्टी-ईटन
जे जे स्मिट
जान फ़्रीलिंक
ज़ेन ग्रीन (w)
दीवान ला कॉक
माइकल वैन लिंगेन
बर्नार्ड शोल्ट्ज़
बेन शिकोंगो

नीदरलैंड

मैक्स ओडॉड
विक्रमजीत सिंह
बास डी लीड
टॉम कूपर
कॉलिन एकरमैन
स्कॉट एडवर्ड्स (w/c)
रूलोफ वैन डेर मेर्वे
टिम प्रिंगल
लोगान वैन बीक
फ्रेड क्लासेन
पॉल वैन मीकेरेन

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story