{"vars":{"id": "109282:4689"}}

एलिमिनेटर में Nat Sciver-Brunt ने ठोका तूफानी पचासा, छक्के-चौके जड़ मचा दिया तहलका, देखें वीडियो

 

Nat Sciver-Brunt: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के एलिमिनेटर मैच में इंग्लैंड की ऑलराउंडर नताली सीवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए तहलका मचा दिया है. उनके बल्ले से तूफानी शॉट्स निकलते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस करो या मरो वाले मैच में नताली सीवर-ब्रंट ने अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने इस महत्वपूर्ण मैच में शानदार बल्लेबाजी कर मुंबई के स्कोर को आगे बढ़ाया.

ब्रंट ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक

इस मैच में नताली सीवर-ब्रंट मुंबई के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आईं. यास्तिका भाटिया का विकेट गिरते ही ब्रंट ने क्रीज पर कदम रखा. उन्होंने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए और ताबड़तोड़ शॉट्स खेलाना चालू कर दिया. ब्रंट ने 26 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन बनाकर अर्धशतक ठोक दिया. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 182.1 की रही.

https://twitter.com/imfemalecricket/status/1639286611337773056?s=20

ब्रंट यहीं नहीं रूकीं और उन्होंने अपना ताबड़तोड़ खेल जारी रखा. उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 38 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के के साथ 72 रन की पारी खेली. जिसके चलते मुंबई की पारी को 182 तक पहुंचा दिया. अब अगर मुंबई की फाइनल में एंट्री मारी है तो यूपी वॉरियर्स की टीम को 183 रन से पहले रोकना होगा.

https://twitter.com/wplt20/status/1639284376440565764?s=20

MI vs UPW की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
सबनिम इस्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह