सिल्वर मेडल को गोल्ड समझ जश्न में डूबी नीदरलैंड की खिलाड़ी, सच मालूम होने पर अपनी ही बेवकूफ़ी पर आया रोना

 
सिल्वर मेडल को गोल्ड समझ जश्न में डूबी नीदरलैंड की खिलाड़ी, सच मालूम होने पर अपनी ही बेवकूफ़ी पर आया रोना

टोक्यो ओलिंपिक में सोमवार को नीदरलैंड्स की साइक्लिस्ट एनेमिएक वेन व्ल्युटन विमेंस रोड रेस में प्रतिभागी थी और जब वे फिनिश लाइन पर पहुंची तो उन्हें लगा कि उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया है .

और इसी खुशी में हवा में हाथ भी लहरा दिए. लेकिन, कुछ देर बाद ही उन्हें पता चल गया कि उन्होंने गोल्ड नहीं बल्कि सिल्वर जीता है.

गोल्ड पहले ही जीत चुकी थी एना

वेन व्ल्युटन से 15 सेकंड पहले ही ऑस्ट्रिया की एना केइसनोफर ने रेस पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया था और वेन को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा.

साथियों ने भी माना था वेन को विजेता

ब्रिटेन की साइक्लिस्ट लिजी डिगनान ने तो रेस के बाद बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा- वेन व्ल्युटन इस इवेंट की सबसे दमदार खिलाड़ी थीं और वे जीत डिजर्व करती हैं

WhatsApp Group Join Now

हालांकि बाद में उन्हें भी पता चला कि गोल्ड मेडल वेन व्ल्युटन ने नहीं बल्कि एना केइसनोफर ने जीता है.

सिल्वर हैं वेन का पहला मेडल

सिल्वर मेडल जीतने के बाद वेन ने कहा कि मेरा गोल था कि मैं अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दूं और मैं इसमें कामयाब रही हूं.

मेरे साथ जो हुआ, उसके बारे में मैं विचार कर सकती हूं लेकिन सच ये है कि मेरी फॉर्म शानदार चल रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इस इस फॉर्म के साथ ही गोल्ड भी जीत सकती हूं.

उन्होंने कहा-मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं, माना कि गोल्ड मेडल नहीं जीता लेकिन ये सिल्वर मेडल है और ये मेरा पहला ओलंपिक मेडल है.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम का सफ़र समाप्त, क्वार्टर फाइनल में कोरिया ने हराया

Tags

Share this story