Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 3 मई को ऐलान किया कि निकोलस पूरन को टीम का कप्तान बनाया जा रहा है. अब निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज के नए वनडे और टी20 कप्तान होंगे.
वेस्टइंडीज बोर्ड कि ओर से बयान जारी कर कहा गया कि, ”कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज पुरुष वनडे और टी20 टीमों की कप्तानी सौंप दी जाए. पूरन अक्टूबर 2023 के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगे.
निकोलस पूरन ने अब तक 37 वनडे मैच खेले हैं. इन 37 मैचों में 40.04 की औसत से उन्होंने 1121 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 8 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. इसके अलावा 57 टी20 मैचों में 27.77 की औसत और 129.08 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1194 रन बनाए हैं.
आपको बता दें कि 20 अप्रैल को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया था.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RCB Vs MI: अनुज रावत और विराट कोहली के धमाके में उड़ा मुंबई, MI को मिली लगातार चौथी हार