IPL Mini Auction 2023: क्या आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन दिग्गजों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, जानें अंदर की बात

 
IPL Mini Auction 2023: क्या आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन दिग्गजों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, जानें अंदर की बात

IPL Mini Auction 2023: 23 दिसंबर को कोचि में दोपहर 2:30 बजे से आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन (IPL 2023) की शुरूआत होने वाली है. इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं. जिन पर फैंस की निगाहें होंगी. जिनमें कुछ खिलाड़ी भारत के हैं तो कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या इन खिलाड़ियों को कोई खरीददार मिलेगा भी या नहीं.

1 - बेन स्टोक्स

आईपीएल 2021 में स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने लगभग 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में आईपीएल मिनी-नीलामी में स्टोक्स को सबसे अधिक कीमत मिलने की उम्मीद है. स्टोक्स पर पंजाब किंग्स की नजर है और टीम के कोच ट्रेवर बेलिस स्टोक्स को अपने खेमे में चाहते हैं. पीबीकेएस के पास कुल 32.20 रुपये का पर्स है.

WhatsApp Group Join Now

2 - सैम करन

सैम करन ने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. करन ने टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 6.52 रन प्रति ओवर रहा था. इसके अलावा करन ने बल्ले से भी दम दिखाया.

सैम करन ने आईपीएल के 32 मैचों की 23 पारियों में 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं करन का बेस्ट स्कोर 55 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी में करन ने 32 मैचों में 32 विकेट ही अपने नाम किए हैं. ऐसे में सैम करन एसआरएच, पीबीकेएस और सीएसके की पहली पसंद हैं.

IPL Mini Auction 2023: क्या आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन दिग्गजों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, जानें अंदर की बात

3 - मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब मिनी-नीलामी में मयंक को बड़ी रकम मिलने की उम्मीद हैं. नराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने केन विलियमसन को रिलीज करने के बाद अब मयंक पर दांव लगा सकती है. मयंक ने पंजाब के लिए पिछले साल 12 पारियों में 16.33 की औसत और 122.50 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 196 रन बनाए.

4 - कैमरन ग्रीन

कैमरन ग्रीन ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत आकर अपना आक्रमक खेल दिखाया था. जिसके बाद कई आईपीएल टीमें उनके पीछे हाथ धोकर पड़ी हैं. ग्रीन ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की और मोहाली में 30 गेंदों में 61 और हैदराबाद में 21 गेंदों में 52 रन बनाकर अपने रंग दिखा दिए थे. अब पंजाब, हैदराबाद और आरसीबी की टीम इनको अपनी ओर खींच सकती हैं.

IPL Mini Auction 2023: क्या आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन दिग्गजों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, जानें अंदर की बात
TIWTTER

5 - जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के 31 वर्षीय ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर भी कई टीमें दांव लगा सकती हैं. होल्डर आईपीएल 2022 में लखनउ सुपर जांयट्स के लिए खेले थे. अब वो आईपीएल नीलामी में होंगे. जहां CSK, KKR, SRH, LSG की टीमें उन पर पैसे लूटा सकती हैं. होल्डर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं.

6 - निकोलस पूरन

सनराइजर्स हैदराबाद वेस्टइंडीज के बांए हाथ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन की रिहाई कर दी थी. पूरन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म हैं. वो बल्लेबाजी के अलावा विकेट कीपर भी कर सकते हैं. ऐसे में PBKS और SRH उनको अपने पाले में ला सकती हैं. पूरन इन दोनों टीमों के लिए पहले खेल चुके हैं. 27 वर्षीय पूरन का आईपीएल के 47 मैचों का अनुभव है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story