अब इस महिला पत्रकार को सबक सिखाया हरभजन सिंह ने

 
अब इस महिला पत्रकार को सबक सिखाया हरभजन सिंह ने

भारत-पाकिस्तान मैच के कुछ दिनों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1453446581177315333?t=HAJYW1fr_CC-UgPwvV6Ysg&s=19

कुछ दिनों पहले हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच ट्विटर युद्ध सातवें आसमान पर था। दोनों ने भाषा की हर मर्यादाओं को लांघ दिया था। अब ट्विटर पर पाकिस्तान की पत्रकारसुमैरा खान ने हरभजन सिंह पर कीचड़ उछाड़ा है। हालांकि, स्टार भारतीय स्पिनर ने स्पीन ट्वीट से ऐसा सबक सिखाया कि उनकी बोलती बंद हो गई।

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1453441544728371204?t=FnzcdLohzyW-Qed9AVMYzQ&s=19

इसकी शुरुआत हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के ट्वीट से हुई थी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह पर तंज कसा था। तब भारतीय दिग्गज ने आमिर को फिक्सर कहते हुए कहा था कि वह तो अपने देश को बेचने वाला है। ऐसे लोग तो खेल पर धब्बा हैं। सुमैरा खान ने हरभजन सिंह के उसी वीडियो पर रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘रोते हुए हरभजन सिंह।’ इसके बाद उन्होंने मजाक उड़ाने वाली कई इमोजी भी पोस्ट कीं।

WhatsApp Group Join Now

यही नहीं, उन्होंने आगे लिखा, ‘इस गंदी टिप्पणी के लिए पूरे सिख समुदाय को आप पर शर्म आएगी….। और अगर कुछ समझ नहीं आया तो बेचारा सालों पुराना मैच शेयर कर रहा है।’ उनके इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को करार जवाब दिया।

हरभजन ने लिखा, ‘उड़ता तीर अपनी तरफ मत मोड़ो… अपना काम करो और बकवास कम करो…। अपनी बकवास बंद करो। धर्म को बीच में लाकर गंदा खेल खेलना बंद करो..। तुम वहां खुश रहो। हम यहां बहुत खुश हैं। आगे कोई बात नहीं।’ इसके बाद हरभजन ने हाथ जोड़े हुए वाली इमोजी पोस्ट की।

https://youtu.be/8tzg2Whls4g

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का पहला बड़ा जिहादी क्रिकेटर था इमरान, जिसके रहते पाकिस्तानी टीम मौलवियों की फौज बनने लगी

Tags

Share this story