अब IPL होगा और भी मज़ेदार, 10 कप्तानों में होगी टक्कर, 2 नई टीमें बनेगी लीग का हिस्सा

 
अब IPL होगा और भी मज़ेदार, 10 कप्तानों में होगी टक्कर, 2 नई टीमें बनेगी लीग का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के अगले सीजन में दो नई फ्रेंचाइजों को शामिल करने को लेकर उत्सुक है.

हालांकि, इसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है और बोर्ड इस फैसले पर इंतजार करने के लिए तैयार है.

जल्द जुड़ेगी टीमें

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI IPL 14 के दूसरे चरण से पहले दो टीमों को शामिल करने में जुटा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में दो नई टीमों को जोड़ा जा सकता है. अन्य इंटरेस्टेड पार्टियों के पास कुछ संकेत भी हैं कि अंतिम कीमत क्या हो सकती है.

मेगा नीलामी में होगा फैसला

बीसीसीआई अगले साल मेगा नीलामी की तैयारी कर रहा है. इसमें तीन रिटेंशन होंगे और दो राइट टू मैच कार्ड खिलाड़ी होंगे.

अन्य सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा. अगर दो फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाता है तो फिर मेगा नीलामी ही कराई जाएगी. बोर्ड फिलहाल इंतजार करना चाहता है.

WhatsApp Group Join Now

बदलेगा नज़ारा

2014 के बाद से टी20 टूर्नामेंट आठ टीमों के साथ ही खेला जा रहा है. लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नई टीमों के जुड़ने का क्या परिणाम होगा, क्योकि आने वाले समय में 10 टीमों के बीच में टक्कर होंगी.

ऐसी चर्चा है कि अहमदाबाद एक नयी फ्रेंचाइजी हो सकती है. 

यूएई में होंगे इस साल के बचे मैच

BCCI का लक्ष्य IPL के इस साल के सीजन वाले मैचों का आयोजन कराना है. UAE में आईपीएल के कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं.

कोरोना की वजह से मई में टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. अब इसे फिर से सितंबर में शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरा बदल सकता है इन 5 खिलाड़ियों की किस्मत, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का है सुनहरा मौका

Tags

Share this story