NZ vs AFG: राशिद की फिरकी आएगी काम या बोल्ट की स्विंग बरपाएगी कहर, जानें पिच,मौसम और प्लेइंग 11 संबंधी डिटेल

 
NZ vs AFG: राशिद की फिरकी आएगी काम या बोल्ट की स्विंग बरपाएगी कहर, जानें पिच,मौसम और प्लेइंग 11 संबंधी डिटेल

NZ vs AFG: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 21वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा.वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत से आगाज किया है. अफगानिस्तान की टीम को इंग्लैंड से हार जरूर मिली लेकिन उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी. फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है और अब देखना है कि इस मैच में कोई बड़ा उलटफेर होता है या नहीं.

कब खेला जाएगा NZ vs AFG का मुकाबला

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद फैंस कर रहे हैं. भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस दोपहर 1.30 बजे से इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

NZ vs AFG पिच रिपोर्ट

मेलबर्न की पिच आमतौर पर कुछ अच्छी गति और उछाल देती है लेकिन बल्लेबाजों को इस पिच पर फायदा मिलेगा। लंबी बाउंड्री का मतलब है कि बल्लेबाजों को इतना फिट होना चाहिए कि वे काफी दौड़ लगा सकें। विकेट में कुछ अच्छा कैरी है और तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी। इसलिए, मूल रूप से यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बेहतरीन पिच है।

WhatsApp Group Join Now

मेलबर्न में ऐसा रहेगा मौसम

मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप के दो अभ्यास मैच खेले जाने थे लेकिन बारिश के कारण दोनों मैच रद्द हो गए. रविवार, 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम ने अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत पाकिस्तान को मात दी थी. उस हिसाब से इस पिच का आंकलन करें तो स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है. ऐसे में अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. यहां का तापमान 9 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है. साथ ही अच्छी हवा भी चलेगी. बारिश की भी संभावना है और दिन भर बादल छाए रहेंगे.

NZ vs AFG मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड

NZ vs AFG: राशिद की फिरकी आएगी काम या बोल्ट की स्विंग बरपाएगी कहर, जानें पिच,मौसम और प्लेइंग 11 संबंधी डिटेल
  • डेवॉन कॉनवे
  • केन विलियमसन (कप्तान)
  • फिन एलन
  • ग्लेन फिलिप्स
  • मार्क चैपमैन
  • जेम्स नीशम
  • मिशेल सेंटनर
  • टिम साउदी
  • ईश सोढ़ी
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • ट्रेंट बोल्ट

अफगानिस्तान

NZ vs AFG: राशिद की फिरकी आएगी काम या बोल्ट की स्विंग बरपाएगी कहर, जानें पिच,मौसम और प्लेइंग 11 संबंधी डिटेल
  • रहमानुल्लाह गुरबाज
  • मोहम्मद नबी (कप्तान)
  • हजरतुल्लाह जजई
  • इब्राहिम जदरान
  • उस्मान घनी
  • नजीबुल्लाह जदरान
  • राशिद खान
  • मुजीब उर रहमान
  • फरीद अहमद मलिक
  • फजलहक फारूकी
  • कैस-अहमद हक

ये भी पढ़ें: IND vs PAK- कैसे बल्ला बदल पाकिस्तान को दिया कभी ना भूलने वाला जख्म, विराट ने खुद बताया पूरा मामला

Tags

Share this story