NZ VS BAN: हवा-हवाई गेंद ने जड़ से तोड़ा डंडा, गिल्लयों को कराई आसमानी सैर, देखें वीडियो

 
NZ VS BAN: हवा-हवाई गेंद ने जड़ से तोड़ा डंडा, गिल्लयों को कराई आसमानी सैर, देखें वीडियो

NZ VS BAN: इस समय पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. जहां बुधवार को ट्राई सीरीज के पांचवे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश (NZ VS BAN) से हुआ. इस मैच में न्यूजीलैंड ने दमदार खेल दिखाया. वहीं बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फिस्सडी साबित हुई. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने धामकेदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को 48 रनों से धूल चटा दी है.

हवा में उड़ा शाकिब का स्टंप

बांग्लादेश के कप्तान और विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाकिब की गिल्लियां उड़ती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो बांग्लादेश की पारी के 18.2 ओवर का है. जहां न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने गेंदबाजी कर रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाकिब क्रीज पर मौजूद है. इस दौरान शाकिब को गेंद डालने के लिए एडम मिल्ने अपने रन अपन से भागते हुए आ रहे हैं. एडम मिल्ने इस दौरान शाकिब को लेथ गेंद डालते हैं. जिस पर शाकिब लंबा शॉट खेलना चाहते हैं लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम होते हैं और गेंद उनके स्टंप को तोड़ते हुए चली जाती है.

https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1580047840788639744?s=20&t=1tX4ro1S6ud-u65OxPhtAQ

शाकिब ने ठोके ताबड़तोड 70 रन

इस मैच में इस मैच में जहां न्यीजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने की तूफानी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. तो वहीं बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए. शाकिब ने 44 गेंदों में 70 रन ठोके. इस दौरान शाकिब के बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए.न्यूजीलैंड के लिए फिन एलेन ने 32, डेवोन कॉनवे ने 64, मार्टिन गुप्टिल ने 34 और ग्लेन फिलिप्स ने 24 गेंदों में 60 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउदी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : कूट डाला! फिन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कराई आसमान की सैर, ठोके 6 गगनचुंबी छक्के, देखें वीडियो

Tags

Share this story