comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलNZ vs ENG: एक गलती ने खत्म किया खेला, इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने रोमांचक टेस्ट मैच में 1 रन से दी मात, देखें वीडियो

NZ vs ENG: एक गलती ने खत्म किया खेला, इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने रोमांचक टेस्ट मैच में 1 रन से दी मात, देखें वीडियो

Published Date:

NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां इंग्लैंड की टीम ये मैच आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी. तो वहीं हार की कगार पर पहुंच चुकी न्यूजीलैंड ने दमदार गेंदबाजी के दम पर 1 रन से मैच जीत लिया. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा. इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 2 रन की जरूरत थी. जबिक न्यूजीलैंड को 1 विकेट की जरूरत थी. उसी वक्त एक वाइड गेंद पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन लूज शॉट खेलकर विकेट कीपर के हाथों कैच आउट हो गए. जिसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में शुरूआत में न्यूजीलैंड की टीम भले ही पिछड़ रही थी. लेकिन अंत में उन्होंने मैच में वापसी करते हुए उसे जीत लिया.

ऐसे मिली धमाकेदार जीत

इस मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 79 ओवर में 210 रन बनाने हैं. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 9 विकेट हासिल करने थे. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 209 रन 9 विकेट पर बना लिए थे. इंग्लैंड को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. जबकि न्यूजीलैंड को 1 विकेट.

ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड की पारी का 75वां ओवर नील वैगनर डालने आए. उन्होंने ओवर की पहली गेंद शानदार डाली जिसे एंडरनस मिस कर गए. वहीं दूसरी गेंद लेग साइट पर चली गई जिसे एंडरसन ने बल्ले से छेड़ दिया. एंडरसन के इस शॉट को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उल्टी दिशा में कूदकर एक हाथ से पकड़ लिया और न्यूजीलैंड को जीत दिला दी. इसके बाद एंडरसन एकदम हैरान रह गए.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले अपनी पहली पारी 435 रनों पर पारी घोषित कर दी. जिसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रन पर सिमट गई. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को फॉलोऑन मिला. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 483 रन बनाए. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 258 रनों की जरूर थी. ऐसे में इग्लैंड की टीम 256 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड की टीम को 1 रन से हार मिली.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड

बेन स्टोक्स (कप्तान)
जेक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन फोक्स (विकेटकीपर)
ओली रॉबिन्सन
स्टुअर्ट ब्रॉड
जैक लीच
जेम्स एंडरसन

न्यूजीलैंड

टिम साउथी (कप्तान)
टॉम लैथम
डेवोन कॉनवे
केन विलियमसन
विल यंग
हेनरी निकोल्स
डेरिल मिशेल
टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर)
माइकल ब्रेसवेल
मैट हेनरी
नील वैगनर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...