NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) एक बार फिर धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपनी धारधार गेदं से बल्लेबाजी के स्टंपर को चीर दिया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में न्यूजीलैंड के गेंदबाज गेंद से कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस भी इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर जमकर कमेंट भी हो रहे हैं. जहां आज इस मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया. इस मैच में चौथे दिन की समाप्ति के बाद इंग्लैंड की टीम जीत को ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है.
साउदी ने हवा में उड़ाईं गिल्लियां
इस मैच में टिम साउदी ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में कहर बरपाया. उन्होंने 8वें ओवर में इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका दिया. जहां टिम साउदी की घूमती हुई गेंद ने बल्लेबाज का काम तमाम कर दिया.
साउदी ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद बल्लेबाज को इनस्विंगर डाली. जिस पर बल्लेबाज शॉट खेलने गया. गेंद देखते ही देखते विकेट से जा टकराई. जिसके साथ ही बल्लेबाजी की गिल्लियां हवाम में उड़ती हुई नजर आईं.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले अपनी पहली पारी 435 रनों पर पारी घोषित कर दी. जिसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रन पर सिमट गई. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को फॉलोऑन मिला. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 483 रन बनाए. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 48 रन चौथे दिन की समाप्ति तक बना चुकी है. इस मैच में पांचवे दिन का खेल बाकी है. जहां इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 79 ओवर में 210 रन बनाने हैं. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 9 विकेट हासिल करने हैं.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
इंग्लैंड
बेन स्टोक्स (कप्तान)
जेक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन फोक्स (विकेटकीपर)
ओली रॉबिन्सन
स्टुअर्ट ब्रॉड
जैक लीच
जेम्स एंडरसन
न्यूजीलैंड
टिम साउथी (कप्तान)
टॉम लैथम
डेवोन कॉनवे
केन विलियमसन
विल यंग
हेनरी निकोल्स
डेरिल मिशेल
टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर)
माइकल ब्रेसवेल
मैट हेनरी
नील वैगनर
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो