{"vars":{"id": "109282:4689"}}

NZ vs IRE: फोड़ डाला! वाह विलियमसन वाह... 6,6,6 ठोक मचाया तहलका, कूटा धमाकेदार पचासा, देखें वीडियो

 

NZ vs IRE: न्यूजीलैंड और आयरलैंड (NZ vs IRE) के बीच एडिलेड ओवल में मैच खेला जा रहा है. जहां आयरलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं. अब आयरलैंड को जीत के लिए न्यूजीलैंड की तगड़ी गेंदबाजी के खिलाफ 186 रन बनाने होंगे.

न्यूजीलैंड की पारी – 115/2

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत डीपी कॉनवे और फिन एलन ने की. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 52 रन पर गिरा. एलन ने इस मैच में 18 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका डेविड कॉनवे के रूप में लगा. कॉनवे 33 गेंदों में 2 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) सबसे ज्यादा रन बनाए. विलियमसन पारी की शुरूआत से ही आक्रामक रूप में नजर आए. विलियमसन ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक चौका और छठवीं गेंद पर एक छक्का जड़ दिया.

विलियमसन यहीं वहीं रूके उन्होंने आयरलैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए. 18वें ओवर में बल्ले से कहर मचा दिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं गेंद पर चौका और फिर छठवीं गेंद पर छक्का कूट तहलका मचा दिया. विलियमसन 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्को के साथ 61 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए.

इस मैच में विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने भी 21 गेंदों में 2 चौकों के साथ 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इनफॉर्म बल्लेबाज ग्लेन  फिलिप्स भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

https://twitter.com/ICC/status/1588406560799203328?s=20&t=nZd9OBGx0Y4NVFU_OQnUqw

न्यूजीलैंड और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड

डीपी कॉनवे
एफएच एलन
केएस विलियमसन
जीडी फिलिप्स
डीजे मिशेल
जेडीएस नीशम
एमजे सेंटनर
आईएस सोढ़ी
टीजी साउथी
एलएच फर्ग्यूसन
टीए बोल्ट

आयरलैंड

ए बलबर्नी
पीआर स्टर्लिंग
एलजे टकर
एचटी टेक्टर
सी कैंपर
जीएच डॉकरेल
जीजे डेलानी
एमआर अडायर
एफ हैंड
बीजे मैकार्थी
जेबी लिटिल

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो