NZ vs IRE: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, आयरलैंड को 35 रन से मिली हार

nz vs ire

NZ vs IRE: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के 37वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना आयरलैंड से हुआ.इस मैच में न्यूजीलैंड ने कप्तान विलियम्सन (61) की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई और 35 रन से मैच हार गई।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. इसके अलावा न्यूजीलैंड का प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहना भी कंफर्म माना जा रहा है.

आयरलैंड नही उठा पाई शानदार शुरूआत का फायदा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही। आयरलैंड ने 8 ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन बना लिए थे। इसके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई। उसके दोनों ओपनर्स 7 गेंद के भीतर पवेलियन लौटे।

आयरलैंड को पहला झटका 9वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी मिशेल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। एंड्रयू बालबर्नी ने 3 चौके की मदद से 25 गेंद में 30 रन बनाए। आयरलैंड को दूसरा झटका 10वें ओवर की पहली गेंद पर लगा।

ईश सोढ़ी ने पॉल स्टर्लिंग को बोल्ड किया। पॉल स्टर्लिंग 27 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का लगाया। आयरलैंड ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना तीसरा विकेट गंवाया।

ऐसी रही आयरलैंड की पारी

186 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम को पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 68 रन जोड़े. बलबर्नी 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन छक्के निकले.

इन दोनों के आउट होने के बाद आयरलैंड की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी और नियमति अंतराल पर विकेट गंवाए.इस दौरान हैरी टेक्टर 02, गैरेथ डिलेनी 10, लोरकन टकर 13, कर्टिस कैम्फर 07 और फियन हैंड 05 रन बनाकर आउट हुए. जॉर्ज डॉकरेल ने 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए और हार के अंतर को कुछ कम किया. इसके अलावा मार्क अडायर भी सिर्फ 05 रन ही बना सके.

न्यूजीलैंड ने दिया 186 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 185 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी रही। फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई।

फिन एलेन को मार्क एडेयर ने फियोन के हाथों कैच कराया। वह 18 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉन्वे 33 गेंदों में 28 रन बनाकर चलते बने। ग्लेन फिलिप्स भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को स्पिनर गैरेथ डेलानी ने पवेलियन भेजा।

जॉश लिटिल ने ली हैट्रीक

इस मुकाबले में जॉश लिटिल ने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की।जॉश लिटिल ने एडिलेड में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लिया है. उन्होंने पहले पहल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, उसके बाद जिमी नीशम फिर मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बनाया.

जोशुआ लिटिल टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे और दुनिया के छठे क्रिकेटर हैं। उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

NZ vs IRE मैच के लिए प्लेइंग इलेवन

New Zealand

Ireland

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

Exit mobile version