NZ vs PAK: मिचेल और विलियम्सन ने बचाई न्यूजीलैंड की लाज, पाकिस्तान को मिला 153 रन का लक्ष्य

nz vs pak

credit- twitter

T20 World Cup 2022: केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड और बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्तान (NZ vs PAK) की क्रिकेट टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल और कप्तान विलियम्सन की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.

न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले में खोए 2 विकेट

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने की. पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने डाला. फिल एलन ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. एलन इस गेंद के बाद पिच पर नहीं ठहर पाए और ओवर की तीसरी ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए.

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा. कॉनवे 20 गेंदों में 3 चौकों के साथ 21 रन बनाकर शादाबा खान के डारेक्टहिट थ्रो पर छठवे ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए.

विलियम्सन और मिचेल ने बचाई टीम की लाज

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने की लेकिन दोनो ओपनर पॉवरप्ले में ही चलते बने.इसके बाद 8वें ओवर में न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया.जिसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को कप्तान केन विलियमसन और डेरेल मिचेल ने संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंद पर 70 रनों की साझेदारी की.

मिचेल ने जड़ा पचासा

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने की जिसके बाद टीम ने 8 ओवर के अंदर 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे.उसके बाद क्रीज पर आए मिचेल और विलियम्सन ने मिलकर पारी को संभाला.दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई.मिचेल ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 35 गेंद पर 53 रन बनाए और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा.

T20 World Cup में ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर

कीवी टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शानदार खेल दिखाया है. सुपर 12 मुकाबलों में कीवी टीम ने कई बड़ी टीमों को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी सुपर 12 के मैच में आयरलैंड को 35 र से शिकस्त दी थी.

दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम के लिए मौजूदा टूर्नामेंट काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. बाबर आजम की टीम इस समय नीदरलैंड्स को धन्यवाद दे रही होगी जिसने साउथ अफ्रीका को मात देकर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता दिखाया. पाकिस्तान ने अपने आखिरी सुपर 12 के मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में एंट्री मारी.

NZ vs PAK मैच के लिए प्लेइंग 11

पाकिस्तान

न्यूजीलैंड

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Exit mobile version