NZ vs SL: गेंदबाज की धारधार यॉर्कर ने बल्लेबाज का डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें ये तूफानी वीडियो

 
NZ vs SL: गेंदबाज की धारधार यॉर्कर ने बल्लेबाज का डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें ये तूफानी वीडियो

NZ vs SL: श्रीलंका के सालामी बल्लेबाज पिथुम निशंका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच का है. इस वीडियो में श्रीलंका के बल्लेबाज की गिल्लियां हवा में उड़ती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस पंसद कर रहे हैं. इस वीडियो को जमकर लाइक और कमेंट मिल रहे हैं. इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को कारीरी हार दी. न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए.

शिपली ने निशंका के उड़ाए होश

इस मैच का चौथा ओवर न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज हेनरी शिपली डालने के लिए आए. उनके सामने पिथुम निशंका बल्लेबाजी कर रहे थे. शिपली ने निशंका को इस ओवर की तीसरी गेंद काफी खतरना डाली. जिसका जबाव निशंका के पास नहीं था. 9 रनों के स्कोर पर ओपनर पिथुम निशंका पवेलियन लौट गए.

WhatsApp Group Join Now

निशंका को सिपली ने क्लीन बोल्ड किया. सिपली तेज रफ्तार यार्कर को पढ़ने में निशंका पूरी तरह से चूक गए और उनके स्टंप उड़ गए. जिसके बाद लगातार विकेट गिरते गए और श्रीलंका की टीम बुरी तरह मैच हार गई . ये हार काफी ज्यादा बढ़ी हार है.

NZ vs SL Video

https://twitter.com/sparknzsport/status/1639506134234189826?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 274 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने एक बाद एक लगातार विकेट खोते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 76 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 198 रनों से श्रीलंका से ये मैच जीत लिया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story