NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 27वां मैच खेला जा रहा है. जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी हुए 6 ओवर के पवारप्ले में 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. इस मैच में न्यूजीलैंड के पहले 2 विकेट श्रीलंका के स्पिनर्स ने लिए हैं. न्यूजीलैंड ने ताजा खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में तीन विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड की पारी – 42/3
इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत डेवॉन कॉनवे और फिन एलेन ने की. वहीं श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरूआत महेश तीक्षणा ने की. न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और टीम को पहला झटका पारी की चौथी गेंद पर ही फिन एलेन के रूप में लग गया.महेश तीक्षणा ने फिन एलेन को 1 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था.
इसके बाद श्रीलंका के लिए पारी का तीसरा ओवर डालने धनंजय डी सिल्वा आए. उन्होने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई. धनंजय ने डेवॉन कॉनवे को 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करने ग्लेन फिलिप्स आए. फिलिप्स कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाते उससे पहले ही उन्हें 8 रन के स्कोर पर रजिथा ने विकेट के पीछे कीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया.
ताजा समाचार लिखे जाने तक ग्लेन फिलिप्स ने 21 और डेरिल मिशेन ने 7 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड
फिन एलेन
डिवॉन कॉनवे (विकेट कीपर)
केन विलियम्सन (कप्तान)
ग्लेन फिलिप्स
डेरिल मिचेल
जेम्स नीशम
मिचेल सेंटनर
टिम साउथी
ईश सोढ़ी
ल्यूकी फर्ग्युसन
ट्रेंट बोल्ट
श्रीलंका
पाथुम निसंका
कुसल मेंडिस (विकेट कीपर)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
दासुन शनका (कप्तान)
वणिंदो हसारंगा
चमीका करुणारत्ने
महीश तीक्षणा
लाहिरू कुमार
कासुन रजिथा
ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video