NZ vs SL: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड के 27वें मैच में कल यानी 29 अक्टूबर को ग्रुप 1 की टीम न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होगा. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियम्सन (Kane Williamson) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं श्रीलंका की कमान दासुन शनाका (Dasun Shanaka ) के हाथों में होगी. इस टी20 वर्ल्ड कप में बारिश की वजह से अब तक कई मैच धूल चुके हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहंगे.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका Head To Head
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के हेड टू हेड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमें से 10 न्यूजीलैंड ने और 8 श्रीलंका ने जीते हैं. इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड का पलड़ा श्रीलंका पर भारी नजर आ रहा है.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
सिडनी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच मानी जाती है. यहां अक्सर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां मैच के आगे बढ़ने के साथ ही तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इसके अलावा स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद मिलती है.
इस पिच पर अच्छी गति और उछाल देखने को मिलता है. जो बल्लेबाज़ों को रन बनाने में मदद प्रदान करता है. इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 170-180 के बीच का स्कोर खड़ा कर सकती है. सिडनी की इस पिच का औसतन स्कोर 160 रन है.
यहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर पार किया था. जबाव में दूसरी पारी में रनचेज करते वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम 100 के पार ही पहुंच पाई थी.
यहांं 28 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 205 रन बनाए तो वहीं भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 का टारगेट रखा. इस हिसाब से ये विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है.
मौसम का हाल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में मौसम की स्थिति थोड़ी चिंताजनक है. यहां कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग की माने तो शानिवार को यहां 14 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के समय बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका की प्लेइंग 11
श्रीलंका
पथुम निसांका
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
दासुन शनाका (कप्तान)
वनिन्दु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
बिनुरा फर्नांडो
लाहिरु कुमारा
न्यूजीलैंड
डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर)
फिन एलेन
केन विलियमसन (कप्तान)
ग्लेन फिलिप्स
मार्क चैपमैन
माइकल ब्रेसवेल
मिचेल सैंटनर
ट्रेड बोल्ट
ईश सोढ़ी
लोकी फर्ग्यूसन
टिम साउदी
ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video