ODI World Cup 2023: भारत वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup 2023) की मेजबानी करने वाला है. ऐसे में भारत में होने वाले इस विश्व कप को लेकर पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है. जिसके तहत पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत नहीं आएगी लेकिन वो वर्ल्ड कप खेलेगी. जी हां आप सही सुन रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की टीम भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों को देखते हुए ये कदम उठा सकती है. ऐसा ही कुछ भारत की टीम भी कर सकती है. एशिया कप पाकिस्तान से बाहर खेलकर. जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने को राजी नहीं है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट के शीर्ष अधिकारी कह चुके हैं कि यदि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता तो वो भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएंगे.
एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में फसा पेंच
आपको बता दें कि पिछले समय में कुछ खबरे आई थी. जिसकी माने तो भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए बीच का रास्ता निकाल लिया है. जिसके मुताबिक भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. तो वहीं बाकी सभी मैच पाकिस्तान में ही होंगे. भारत की टीम फाइनल में होगी तो फाइनल भी बाहर खेलेना होगा.
अब वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी इसी तरह की चर्चा सामने आ रही हैं. जिसके अनुसार पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश में अपने 2023 एकदिवसीय विश्व कप के मैच खेल सकती है. जबिक बाकी सभी मैच भारत में होंगे. भारत टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों को देखते हुए आईसीसी की कई बैठकों में ये चर्चा हो चुकी है. लेकिन इसका कोई रास्ता दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
आगे के टूर्नामेंट भी होंगे प्रभावित
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट के मैदान पर रिश्ते ऐसे ही रहे तो इसका नुकसान भारत को आगे आने वाले समय में भुगतना होगा. पीसीबी का कहना है कि एशिया कप में भारत के नहीं खेलने से आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी पर संभावित असर पड़ सकता है. इसे फरवरी 2025 में पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में इस पूरे मामले का क्या हल निकलता है. ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो