ODI World Cup 2023 से पहले गौतम का गंभीर बयान, स्टार ऑलराउंडर ने कुछ यूं दिया जबाव, आप भी देखें

 
ODI World Cup 2023 से पहले गौतम का गंभीर बयान, स्टार ऑलराउंडर ने कुछ यूं दिया जबाव, आप भी देखें

ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बड़ा बात कह दी है. जिससे इंडिया के लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. तो वहीं गंभीर की इस बात का रविंद्र जडेजा ने भी अपने अंदाज में जबाव दे दिया है.

जडेजा से खाफ हुए गंभीर

इस बार भारत ने वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. जिसके लिए सभी दिग्गज खिलाड़ी अपनी अपनी पसंद की टीम बना रहे हैं. इसी कड़ी में स्टार स्पोर्ट्स की कमेंटरी टीम के सदस्य इरफान पठान, संजय माजरेकर और जतिन सप्रू ने गौतम गंभीर उनके चार प्रमुख स्पिर्स के बारे में पूछा. इन तीनों ने गौतम गंभीर से चहल के बारे में सवाल पूछा तो गंभीर ने कहा वह वनडे विश्व कप टीम में चहल की जगह कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को देखना चाहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

गंभीर ने कहा- मैं रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को रखूंगा क्योंकि अक्षर पटेल ने कोई गलती नहीं की है. उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी में भी समय के साथ निखार आया है. जो बहुत बड़ी बात है. गंभीर के बयान के बाद जडेजा ने एक ट्वीट किया है.

https://twitter.com/CricInformer/status/1613526321581391873?s=20&t=kT0HeUTdzGe38xMKx8CXfA

जडेजा ने दी गंभीर को प्रतिक्रिया

इस ट्वीट में रवींद्र जडेजा ने लिखा, कुछ मत कहो बस मुस्कुराओ… जडेजा का ये ट्वीट गंभीर के बयान का जवाब माना जा रहा है. क्योंकि गंभीर ने ये बयान तब दिया. जब कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा था. उसकी के कुछ समय बाद जडेजा ने ये ट्वीट से कर दिया.

https://twitter.com/imjadeja/status/1613554895982055424?s=20&t=OwTWb2GHYWyhspFF5-AbPQ

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 में चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई वो तब से अब तक रिकवरी नहीं कर पाए हैं. जिसके बाद से ही उनके विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल टीम में मौजूद हैं. इस दौरान अक्षर ने न केवल गेंद, बल्कि बल्ले से भी गदर मचाया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में 65 रन की आतिशी पारी खेली थी. जबकि पिछले पांच मैचों में वह चार विकेट चटका चुके हैं.

ऐसे में जडेजा हो सकता है न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं. जडेजा टीम के बेहतरीन फील्डर होने के साथ-साथ गेंद और बल्ले से भी गदर मचाते हैं. जडेजा को वनडे वर्ल्ड कप के लिए प्रमुख खिलाड़ी मना जा रहा है. लेकिन ये तो सच है कि टीम में अक्षर और जडेजा की जगह एक साथ नहीं बनती है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story