गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने माता-पिता को कराई पहली हवाई यात्रा, लिखा- 'आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ'

 
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने माता-पिता को कराई पहली हवाई यात्रा, लिखा- 'आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ'

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक और सपना पूरा हो गया है. दरअसल इस बार नीरज अपने माता-पिता को पहली बार हवाई यात्रा पर लेकर गए. उन्होंने अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से बैंगलुरु की यात्रा की. बतादे, नीरज का बैंगलुरु में सम्मान किया जाना है. जिसके लिये उन्हें फ्लाइट से वहां पहुंचना था. नीरज चोपड़ा अपना सपना पूरा करने के लिए मां सरोज देवी और पिता सतीश चोपड़ा को भी साथ ले गए कर गए हैं.

नीरज माता-पिता के साथ काफी खुश नजर आए

नीरज ने अपनी मां सरोज और पिता सतीश चोपड़ा के साथ इस मौके की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा." नीरज के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Neeraj_chopra1/status/1436547674124144640?s=20

गौरतलब है नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने के बाद कहा था कि वह अपने परिवार के साथ कुछ दिन बिताएंगे. उसके बाद वह कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेंगे. कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप अगले साल होना है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी जहाजों को झूला बनाकर झूल रहे तालिबानी लड़ाके, वीडियो वायरल

Tags

Share this story