Olympics Challenge: खुद को मानते हैं फिट? अगर हाँ तो बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के Koo पर दिए फिटनेस चैलेंज को करें एक्सेप्ट

 
Olympics Challenge: खुद को मानते हैं फिट? अगर हाँ तो बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के Koo पर दिए फिटनेस चैलेंज को करें एक्सेप्ट

Olympics Challenge: नेशनल बीजेपी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी सूर्य इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं. वह हमेशा अपने शहर और फिटनेस को लेके कुछ नया पोस्ट करते है. हाल ही में तेजस्वी सूर्या ने Koo पर पोस्ट कर अपने फेन्स को फिटनेस और ओलंपिक्स में इंडिया को चीयर करने के लिए एक फिटनेस चैलेंज निकाला है.

इस चैलेंज में वो कहते है कि इस साल Cheer4India टोक्यो ओलंपिक्स चाहिए तो एक नया चैलेंज एक्सेप्ट कीजिये बन जाइये आप भी एक ओलिंपियन (#BeLikeAnOlympian). इसी के साथ-साथ उन्होंने तीन शर्तें भी रखी हैं.

ये रही तीन शर्तें

पहली: सुबह 12 से 108 सूर्य नमस्कार करने होंगे 16 दिनों तक
दूसरी: पौष्टिक आहार लेना होगा, बिना मीठा 16 दिनों तक
तीसरा: एक महाकाव्य महाभारत पढ़ना होगा.

WhatsApp Group Join Now

ये इस साल उनका चैलेंज है और साथ ही साथ उन्होंने अपने फेन्स से कहा की वो उनको टैग कर Koo पर बताएं की क्या है उनका इस साल ओलिंपिक चैलेंज.

इससे पहले भी वो ओलंपिक्स को लेके Koo पर यूज़र्स के साथ #BeLikeOlympian कैंपेन को प्रमोट करते रहते हैं ताकि देश का युव वर्ग खेलों की तरफ आकर्षित हो और आगे आने वाले समय में देश का नाम दुनिया भर में रोशन करें.

ये भी पढ़ें: सिल्वर मेडल को गोल्ड समझ जश्न में डूबी नीदरलैंड की खिलाड़ी, सच मालूम होने पर अपनी ही बेवकूफ़ी पर आया रोना

Tags

Share this story